T20 World Cup, Team India Victory: टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 विश्व चैंपियन बन गई है. शनिवार को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 07 रनों से हराने के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टी20 विश्वकप जीतने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों, कोच, सिलेक्टर्स और सपोर्टिंग स्टाफ को 125 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी देने की घोषणा की है. अब मार्केट गुरू और कोटक AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने बताया कि टीम इंडिया को ये रकम कहां पर निवेश करने चाहिए.     

T20 World Cup, Team India Victory: मार्केट गुरू नीलेश शाह ने कहा- 'रिटायरमेंट को सुरक्षित बनाएं क्रिकेटर्स'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बातचीत में  कोटक AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा, 'मैं सभी क्रिकेटर्स को सलाह दूंगा कि एक अच्छे फाइनेंशियल एडवाइजर से बात करें. उनकी सलाह के अनुसार निवेश करें और अपनी रिटायरमेंट को सुरक्षित बनाएं. क्रिकेटर का करियर 10 से 15 साल होता है इसके बाद कुछ कोच बन जाएंगे, कुछ कमेंट्री करेंगे. आपने जो ये पैसा कमाया है उसे सही तरीके से निवेश करेंगे तो आपकी रिटायरमेंट की जिंदगी अच्छी रहेगी.'

T20 World Cup, Team India Victory: असेट एलोकेशन, लार्ज कैप फंड्स में लगा सकते हैं पैसा

बकौल नीलेश शाह, 'क्रिकेटर्स असेट एलोकेशन कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ पैसा लार्ज कैप फंड्स में लगा सकते हैं और कुछ पैसा फिक्स्ड इनकम या सोने में लगा सकते हैं. आप एक पोर्टफोलियो बनाकर अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित कर दें.' नीलेश शाह ने बातचीत में कहा, 'हमारे क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने देश क्रिकेट के हुनर को इस तरह से इस्तेमाल किया है कि वह उस स्थिति में पहुंचा है कि आप 125 करोड़ रुपए इनाम के रूप में दे सकें.'

T20 World Cup, Team India Victory: आईसीसी से मिली 2.45 मिलियन डॉलर प्राइज मनी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'मुझे आईसीसी  टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!' टीम इंडिया को  आईसीसी की तरफ से 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20.36 करोड़ रुपए) मिले हैं.