T20 World Cup, Super 8 Team India Schedule: टी20 विश्वकप 2024 सुपर आठ के पड़ाव में पहुंच गया है. सुपर आठ के लिए फिलहाल सात टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. सुपर 8 में आठ टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा. भारत पूल ए में है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और  D ग्रुप में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम होगी. वहीं, पूल बी में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और यूएसए हैं. दोनों ग्रुप्स में से दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. जानिए सुपर आठ में क्या होगा टीम इंडिया का शेड्यूल.

T20 World Cup, Super 8 Team India Schedule: सुपर 8 में टीम इंडिया का शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुपर 8 में भारत का पहला मैच 20 जून 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. ये मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एंटीगा में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया D ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम के साथ 22 जून को मैच खेलेगी. ये मैच भी एंटीगा में ही खेला जाएगा. सुपर आठ में भारत का तीसरा और अंतिम मुकाबला 24 जून 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. ये मैच किंग्सटाउन सेंट विसेंट में खेला जाएगा. भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होंगे. टॉस शाम 07.30 बजे होगा.

T20 World Cup, Super 8 Schedule: सुपर आठ में पूल ए का पूरा शेड्यूल 

पूल ए में ऑस्ट्रेलिया बनाम D2 20 जून 2024 को एंटीगा में होगा. 22 जून 2024 को अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया सेंट विंसेंट में खेला जाएगा. 24 जून को अफगानिस्तान बनाम D2 मैच सेंट विंसेंट में खेला जाएगा. D ग्रुप में क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बनने के लिए बांग्लादेश का पलड़ा भारी है. बांग्लादेश के 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार प्वाइंट्स हैं.  नीदरलैंड्स के तीन मैचों में 1 जीत और दो हार के साथ केवल दो प्वाइंट्स हैं.       

T20 World Cup, Super 8 Team India Schedule: सुपर आठ में पूल बी का शेड्यूल 

सुपर आठ के पूल बी की बात करें तो 19 जून को दो मैच खेले जाएंगे. यूएसए और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला एंटीगा में खेला जाएगा. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सेंट लुशिया में खेला जाएगा. 21 जून 2024 को पहला मैच इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका सेंट लुशिया और दूसरा मैच वेस्टइंडीज बनाम यूएसए बारबडोस में खेला जाएगा. 23 जून को यूएस बनाम इंग्लैंड बारबडोस और वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका एंटीगा में खेला जाएगा. 

टी20 विश्वकप 2024 का पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद में 27 जून 2024 सुबह छह बजे से शुरू होगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 27 जून 2024 को शाम 07.30 बजे से खेला जाएगा. 29 जून को फाइनल मैच शाम 07.30 बजे से खेला जाएगा.