T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी20 विश्वकप जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर आईसीसी ट्ऱॉफी का सूखा खत्म किया है. विश्व विजेता बनने के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हो रही है. टी20 विश्वकप जीतने के बाद टीम इंडिया को जहां करोड़ों रुपए बतौर प्राइज मनी मिले. वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है.

T20 World Cup 2024: जय शाह ने प्लेयर्स, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को दी बधाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'मुझे आईसीसी  टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!' जय शाह ने एक बयान में कहा, 'रोहित शर्मा के नेतृत्व में और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों की मदद से उन्होंने 1.4 अरब भारतीयों के सपनों और उम्मीदों को पूरा किया है.'

 

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को प्राइज मनी में मिले 20.36 करोड़ रुपए

आईसीसी ने पिछले सभी विश्वकप के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस साल लगभग 11.25 मिलियन डॉलर यानी 93 करोड़ 51 लाख रुपए पुरस्कार राशि का ऐलान किया था. इसमें विजेता टीम भारत को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20.36 करोड़ रुपए) मिले हैं. रनर अप टीम साउथ अफ्रीका को 1.28 मिलियन डॉलर (10.63 करोड़ रुपए) मिले हैं. वहीं, दो सेमीफाइनलिस्ट अफगानिस्तान और इंग्लैंड को 7,87,500 डॉलर (6.54 करोड़ रुपए) मिले हैं.

T20 World Cup 2024: जय शाह ने कहा- 'रोहित शर्मा के नेतृत्व में दिखाया शानदार दृढ़ संकल्प

जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने शानदार दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया है जो आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास में एक भी मैच गंवाये बिना टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली टीम बन गई है.खिलाड़ियों ने आलोचकों का सामना किया और बार बार शानदार प्रदर्शन से उन्हें चुप कराया. खिलाड़ियों का सफर प्रेरणादायक रहा है और आज वे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गये हैं. ’