T20 World Cup 2022, India vs Netherlands, Sydney Weather Forecast: ऑस्ट्रेलिया में आज खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 23वां मैच सिडनी में भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. हालांकि, मैच के नजरिया से सिडनी का मौसम बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और दुनियाभर के करोड़ों क्रिकेट फैंस के लिए ये एक बुरी खबर भी हो सकती है. टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाला ये मैच अगर बारिश से प्रभावित होता है तो दोनों टीमों के लिए टॉस बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगा. इसके साथ ही बल्लेबाजी करने वाली टीम को अपने रन रेट पर भी खास ध्यान देना होगा. बताते चलें कि बुधवार को इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में भी बारिश ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसका फायदा आयरलैंड को मिला और इंग्लैंड को अपनी धीमी रन रेट की वजह से मैच गंवाना पड़ गया.

सिडनी में 19 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिडनी के मौजूदा मौसम की बात करें तो यहां जबरदस्त तरीके से बादल छाए हुए हैं. सिडनी का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है और यहां 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. weather.com के मुताबिक मैच शुरू होने के वक्त सिडनी के मौसम में सुधार आ सकता है. हालांकि, दोनों टीमों को बारिश को ध्यान में रखकर ही मैदान में उतरना होगा. बताते चलें कि इन दिनों पूरे ऑस्ट्रेलिया में बारिश हो रही है, जिससे टी20 विश्व कप के दो मैच रद्द भी किए जा चुके हैं.

मैच रद्द होने से मजबूत टीम को होता है नुकसान

बारिश की वजह से रद्द होने वाले मैचों में सबसे बड़ा नुकसान मजबूत टीम को होता है क्योंकि उनका अंक दूसरी टीम के साथ बंट जाता है. ऐसे में जब सेमीफाइनल में पहुंचने की बारी आएगी तो यही 1-1 अंक कमजोर टीमों का समीकरण बना भी सकता है और मजबूत टीमों का समीकरण बिगाड़ भी सकता है.

पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी ऊपर है जिम्बाब्वे

ऑस्ट्रेलिया के खराब मौसम की वजह से न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका-जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाला मैच रद्द हो चुके हैं. अब देखा जाए तो यहां न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को मैच रद्द होने से नुकसान ही हुआ है तो वहीं अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे को बारिश की वजह से अच्छा-खासा फायदा मिल गया है. दक्षिण अफ्रीका के साथ रद्द होने वाले मैच से जिम्बाब्वे को जो 1 अंक मिला, उससे वह ग्रुप-2 में नीदरलैंड्स और पाकिस्तान को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ गई है.