Sri Lanka tour of India: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा भी खत्म हो गया. टीम इंडिया ने बांग्लादेश दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. वनडे सीरीज में जहां भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. बांग्लादेश दौरा खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी वापस अपने देश लौटेंगे और कुछ दिन के लिए रेस्ट करेंगे, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) पहले टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी.

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाएगी 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज

श्रीलंका क्रिकेट टीम 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका का भारत दौरा 3 जनवरी, 2023 से शुरू होगा और 15 जनवरी को खत्म हो जाएगा. आइए जानते हैं भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल और टाइम टेबल.

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल

मैच वेन्यू तारीख टाइम
पहला टी20 मैच मुंबई 3 जनवरी, 2023 शाम 7 बजे
दूसरा टी20 मैच पुणे 5 जनवरी, 2023 शाम 7 बजे
तीसरा टी20 मैच राजकोट 7 जनवरी, 2023 शाम 7 बजे

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैच वेन्यू तारीख टाइम
पहला वनडे मैच गुवाहाटी 10 जनवरी, 2023 दोपहर 1.30 बजे
दूसरा वनडे मैच कोलकाता 12 जनवरी, 2023 दोपहर 1.30 बजे
तीसरा वनडे मैच तिरुवनंतपुरम 15 जनवरी, 2023 दोपहर 1.30 बजे