Sports Event in 2024: साल 2023 कुछ ही घंटों का मेहमान है. वहीं, साल 2024 दहलीज पर खड़ा है. साल 2023 क्रिकेट फैंस के लिए काफी अहम रहा. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम शानदार परफॉर्मेंस करते हुए विश्वकप 2023 के फाइनल में पहुंची. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का सदमा भी फैंस को मिला. वहीं, इस साल क्रिकेट फैंस को एक नहीं दो आईसीसी इवेंट्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा खेल जगत पेरिस समर ओलंपिक्स और यूरो कप जैसे स्पोर्ट्स इवेंट का भी गवाह बनेगा. एक नजर डालिए साल 2024 में होने वाले बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स पर.

Sports Event in 2024: अफगानिस्तान और इंग्लैंड का होगा भारत दौरा, मार्च से मई तक खेला जाएगा आईपीएल 17 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2024 की शुरुआत में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से सात जनवरी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलेगी. जनवरी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद मार्च से मई तक आईपीएल का 17वां एडिशन खेला जाएगा. इसके लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने नीलामी में कुल 72 खिलाड़ियों को खरीदा है. साल 2024 में कई बड़े नाम आईपीएल में पहली बार नजर आएंगे. वहीं, कई वापसी करेंगे.

Sports Event in 2024: जून में होगा टी20 वर्ल्ड कप, 20 टीमें लेंगी हिस्सा

आईपीएल के बाद चार जून 2024 से 30 जून 2024 तक टी20 विश्वकप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को पांच ग्रुप्स में बांटा जाएगा. टॉप आठ टीमें सुपर आठ स्टेज में दो ग्रुप्स में बांटी जाएगी. टॉप चार टीमें सेमीफाइनल और दो टीमें फाइनल खेलेगी. पुरुष टी20 के अलावा सितंबर 2024 में आईसीसी वुमन टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में होगा. 10 टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे.

26 जुलाई 2024 से 11 अगस्त तक 2024 समर ओलंपिक्स पेरिस में आयोजित किए जाएंगे. 14 जून से 14 जुलाई 2024 तक फुटबॉल का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट UEFA Euro 2024 जर्मनी में खेला जाएगा.