RCB Unbox Event 2024 Live Streaming: अनबॉक्स इवेंट में सामने आएगी RCB की जर्सी, जानिए कब और कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग
RCB Unbox Event 2024 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा.जानिए कब और कहां पर देखें इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग.
RCB Unbox Event 2024 Live Streaming, Date and Time: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2024 को होगी. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इससे पहले 19 मार्च यानी मंगलवार को फ्रेंचाइजी अनबॉक्स इवेंट का आयोजन होगा. इस इवेंट में कई बड़े सितारें हिस्सा ले सकते हैं. जानिए कब और कहां पर देखें आरसीबी के अनबॉक्सिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग.
RCB Unbox Event 2024 Live Streaming: कहां पर देखें आरसीबी अनबॉक्सिंग लाइव इवेंट्स, जानिए टिकटों के मूल्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का अनबॉक्सिंग इवेंट (Unbox Event) एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. आप इसे आरसीबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल @royalchallengersbangalore पर देख सकते हैं. इसके अलावा आरसीबी के X हैंडल और फेसबुक पेज पर भी आप इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इस इवेंट के टिकट्स आप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीद सकते हैं. टिकटों के मूल्य 400 रुपए से चार हजार रुपए तक है. एक व्यक्ति केवल छह ही टिकट बुक कर सकता है.
RCB Unbox Event 2024 Live Streaming: क्या होगा अनबॉक्सिंग इवेंट में
आरसीबी की नई जर्सी (Jersey), नए मैनेजर और नए एंबेसडर का ऐलान किया जा सकता है. इस इवेंट में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक टीम के सदस्य होंगे. इसके अलावा एलन वॉकर, रघु दीक्षित, नीति मोहन ब्रोधा, वी जॉर्डनियन, बर्फी कैचेरी, ऋषभ शेट्टी, अश्विनी पुनीथ, शिवराजकुमार जैसी बड़ी हस्तियां इस इवेंट में शामिल हो सकती है.
RCB Unbox Event 2024, RCB Squad IPL 2024: IPL 2024 के लिए RCB का पूरा स्क्वाड
TRENDING NOW
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.
11:47 AM IST