Rishabh Pant: ऋषभ पंत के अलावा इन 5 बड़े क्रिकेटर्स का भी हो चुका है एक्सीडेंट, देखें पूरी लिस्ट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 30, 2022 03:55 PM IST
Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. ऋषभ पंत की कार के साथ दिल्ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें ऋषभ पंत घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत रुड़की की ओर से घर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर मोहम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर उनकी बीएमडब्ल्यू कार का एक्सीडेंट हुआ. फिलहाल पंत की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने मौत को बहुत करीब से देखा है. भयानक हादसे में इन क्रिकेटर्स की जान बाल-बाल बची है. आइए एक नजर डालते हैं, उन क्रिकेटर्स पर....
1/5
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी साल 2018 में देहरादून से नई दिल्ली आते हुए एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. उस दुर्घटना के वक्त शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा था. पत्नी हसीन जहां के लगाए गए आरोपों के बाद शमी की मानसिक हालत भी कुछ ठीक नहीं चल रही थी. आईपीएल दिल्ली डेयरडेविल्स की गेंदबाजी की कमान संभालने वाले शमी देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी (एसीए) से लौट रहे थे. शमी ने एक्सीडेंट से उबरते हुए मैदान पर शानदार वापसी की थी.
2/5
करुण नायर
जुलाई 2016 में करुण नायर एक दुर्घटना का शिकार हुए थे. करुण नायर केरल में छुट्टियां मना रहे थे. करुण अपने रिश्तेदारों के साथ पम्पा नदी पार एक नांव में अरनमुला मंदिर जा रहे थे, लेकिन नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई और करुण को कुछ दूरी तक तैरकर जाना पड़ा. हालांकि आसपास के गांव वालों ने उन्हें बचा लिया. करुण ने कहा, 'मैं नहीं जानता था कि कैसे तैरा जाए. वहां मौजूद लोगों ने मुझे बचाया और मैं भाग्यशाली रहा कि मैं ठीक ठाक रहा.' वह पूजा करने के उत्सव में भाग ले रहे थे, तभी उनकी नाव पंपा नदी में पलट गई.
TRENDING NOW
3/5
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन जनवरी 2015 में एक भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. निकोलस पूरन इसके बाद चल भी नहीं पा रहे थे. निकोलस पूरन को दो पैरों की सर्जरी से गुजरना पड़ा. निकोलस पूरन को महीनों तक व्हीलचेयर में रहना पड़ा. दुर्घटना के समय पूरन की उम्र लगभग 20 साल की थी और पोलार्ड की हौसला अफजाई ने उनके लिए ऐसी दवा का काम किया कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में टीम के इस मौजूदा कप्तान के सबसे अहम सिपाही में से एक हो गये है.
4/5
ओशाने थॉमस
फरवरी 2020 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस का जमैका में बड़ा एक्सीडेंट हुआ था. इस दुर्घटना में थॉमस की कार पूरी तरह से पलट गई थी और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था. उस वक्त डॉक्टरों ने ओशाने थॉमस को घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी. दरअसल, ओशाने थॉमस रविवार रात को कार से जा रहे थे. हाईवे पर उनकी कार की दूसरी गाड़ी से टक्कर हो गई. जिसके बाद उनकी कार पलट गई.
5/5