Paris Olympics Day 3 India's Schedule: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में रविवार को 10 मीटर वुमन एयर पिस्टल में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोल दिया है. इसके अलावा दूसरे दिन पदक उम्मीद पी वी सिंधू, निकहत जरीन और मनिका बत्रा ने भी जीत के साथ आगाज किया. इसके अलावा राइफल निशानेबाजों रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता ने भी क्रमश: महिला 10 मीटर एयर राइफल और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीद जगाई है. पेरिस ओलंपिक्स के तीसरे दिन सोमवार को भारत के तीरंदाजी, बैडमिंटन, निशानेबाजी, हॉकी के मुकाबले होंगे.   

Paris Olympics Day 3 India's Schedule: शाम 6.30 बजे होगा तीरंदाजी में पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीरंदाजी में पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबला शाम 6:30 बजे होगा. इसमें तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. बैडमिंटन मेन्स ग्रुप स्टेज में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मैच जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के बीच  दोपहर 12 बजे हुआ. महिला डबल्स ग्रुप स्टेज का मुकाबला अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो और नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (जापान) के बीच दोपहर 12.50 बजे हुआ. 

Paris Olympics Day 3 India's Schedule: लक्ष्य सेन का जूलियन कैरेगी से होगा मैच, हॉकी में भारत बनाम अर्जेन्टीना 

शाम 5:30 बजे बैडमिंटन पुरुष सिंगल ग्रुप स्टेज का मैच लक्ष्य सेन और जूलियन कैरेगी (बेल्जियम) के बीच होगा. दोपहर 12.45 बजे 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम क्वालीफिकेशन में भारत का प्रतिनिधित्व मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा ने किया. मनु भाकर और सरबजीत सिंह ने कांस्य पदक के मुकाबले के लिये क्वालीफाई किया. दोपहर 1 बजे पुरुष ट्रैप क्वालीफिकेशन में पृथ्वीराज तोंडईमान और  10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में रमिता जिंदल भारत को रिप्रेजेंट कर रहे हैं.

दोपहर 3.30 बजे  10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल में अर्जुन बबूता हिस्सा लेंगे. शाम 4.15 बजे मेन्स हॉकी पूल बी का मैच भारत और अर्जेन्टीना के बीच होगा. रात 11.30 बजे टेबल टेनिस का महिला सिंगल (राउंड ऑफ 32) मुकाबला श्रीजा अकुला और जियान जेंग (सिंगापुर) के बीच होगा.