Moto GP के बाद अब नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए तैयार है उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है सरकार की प्लानिंग
उत्तर प्रदेश में अब मोटो जीपी के बाद नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है, जिसमें करीब 7500 से ज्यादा गेस्ट मौजूद होंगे.
National Taekwondo Championship: उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का केंद्र बनता जा रहा है. खेलो इंडिया और मोटो जीपी भारत जैसी प्रतियोगताओं के आयोजन के बाद अब दूसरे नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन भी यहां होने जा रहा है. नोएडा के इंडोर स्टेडियम में पांच से आठ अक्टूबर के बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एथलीट्स के साथ भारतीय सेना की टीम भी हिस्सा लेगी. चैंपियनशिप में महिला और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों को मिलाकर कुल पांच हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे, जो आठ से पचास आयु वर्ग के होंगे.
7500 से ज्यादा गेस्ट
वहीं इस आयोजन में 7500 से ज्यादा गेस्ट के आने की उम्मीद है, इसमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं. प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा दर्शक आएं, इसको लेकर सरकार और आयोजकों की तरफ से सोशल मीडिया के विभिन्न टूल्स का इस्तेमाल कर ब्रांडिंग भी की जा रही है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
यूपी सरकार तैयार
इस बारे में नोएडा ताइक्वांडो एसोसिएशन की अध्यक्ष आयुषी केतकर ने कहा कि "इस मेगा इवेंट का स्वरूप भारत में अब तक हुए किसी भी नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप से बड़ा होगा. इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए सरकार ने आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड क्लास का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है.
खिलाड़ियों के लिए व्यवस्थाएं पूरी
इसके अलावा खिलाड़ियों के भोजन, रुकने और प्रैक्टिस करने के लिए सर्वोत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं. देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के साथ आने वाले कर्मचारियों के लिए भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है.
10:48 AM IST