National Games 2022: पीएम मोदी ने किया 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन, विभिन्न खेलों में 7,000 एथलीट लेंगे हिस्सा
National Games 2022: पीएम मोदी ने गुरुवार को 36वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया. 12 अक्टूबर को समाप्त होने वाले इन राष्ट्रीय खेलों में 36 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 7,000 एथलीट भाग लेंगे.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
National Games 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 36वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया. 12 अक्टूबर को समाप्त होने वाले इन राष्ट्रीय खेलों में 36 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 7,000 एथलीट भाग ले रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सरकार बनने के बाद, खेलों के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले हमारे खिलाड़ी 100 इंटरनेशनल इवेंट्स में 25 खेलों में भाग लेते थे. अब हमारे खिलाड़ी 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में 40 खेलों तक में भाग लेते हैं. सरकार नई पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के लिए सेवानिवृत्त खिलाड़ियों के कौशल का उपयोग करने की भी योजना बना रही है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi declares the 36th National Games open at Narendra Modi stadium in Ahmedabad, Gujarat.
— ANI (@ANI) September 29, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/TP4lOZKIq7
प्रधानमंत्री ने दिया तीन C का मंत्र
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
पीएम मोदी ने कहा कि देश में अब खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. अगर युवा खेल के क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं तो वे अन्य क्षेत्रों में भी सफल हो सकते हैं. प्रधान मंत्री ने युवाओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए तीन C (Competition, Commitment, Continuity) का मंत्र दिया.
India's top athletes present Torch of Unity to Prime Minister Narendra Modi at the opening of 36th National Games at Narendra Modi stadium in Ahmedabad, Gujarat. pic.twitter.com/f5lrxqQAiV
— ANI (@ANI) September 29, 2022
भाई-भतीजावाद से पड़ता था असर
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के कारण अतीत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन उनकी सरकार ने व्यवस्था को साफ किया. यहां मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित एक भव्य समारोह में बोलते हुए, उन्होंने हाल के दिनों में ओलंपिक जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतने के लिए भारतीय एथलीटों की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ी पहले भी इतने ही सक्षम थे. पहले भी खेलों में इतने पदक जीते जा सकते थे. लेकिन, व्यावसायिकता के बजाय, खेल में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार था. हमने व्यवस्था को साफ किया है और युवाओं में नया आत्मविश्वास डाला है.
09:51 PM IST