Ind vs SL 1st ODI Highlights: विराट के शतक से भारत ने दिखाया दम, श्रीलंका को 67 से हराकर जीता पहला वनडे
Ind vs SL 1st ODI LIVE Score: टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. टीम में एक्सपीरियंस प्लेयर विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या भी होंगे, लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी सीरीज से बाहर हो गए है.
live Updates
Ind vs SL 1st ODI Highlights: भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 67 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ के ही भारत 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 373 रन बनाए. जबाव में श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रन ही बना पाई. इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.
विराट ने लगाया शतक
भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए. उन्होंने 2019 के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर सेंचुरी लगाई. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी फिफ्टी लगाई. दोनों की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई. फिर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी स्कोर बढ़ाने में मदद की. वही श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे. श्रीलंका की ओर सबसे ज्यादा 2 विकेट रजिता को मिला.
श्रीलंकाई कप्तान ने खेली शतकीय पारी
श्रीलंकाई बल्लेबाजी पर नजर डालें तो दासुन शनाका ने कप्तानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. उन्होंने 88 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए. यह उनका 45वां वनडे शतक रहा. शनाका के अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 47 रन बनाए. लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने लंकाई बल्लेबाजी को खुलने का मौका नहीं दिया. इसमें उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और शमी-पंड्या-चहल को 1-1 विकेट मिला.
सीरीज में भारत 1-0 से आगे
भारत ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच 12 जनवरी को कलकत्ता में खेला जाएगा. फिर तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा. इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया.
IND vs SL ODI Score: भारत ने जीता पहला मैच
भारत ने 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 67 रन से जीत लिया है. श्रीलंकाई टीम 374 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट में 306 रन ही बना पाई.
Ind vs SL 1st ODI: श्रीलंका की जीत मुश्किल
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच जारी है. मुकाबले में भारत जीत से केवल 2 विकेट दूर है. श्रीलंका को जीत के लिए हर ओवर में 16 रन की जरूरत है.
IND vs SL ODI Score: उमरान ने फिर दिया झटका
उमरान मलिक ने श्रीलंका को वेलालगे बिना खाते खोले पवेलियन लौट गए हैं. श्रीलंका का स्कोर 32.2 ओवर तक 179 रन हो गया है.
IND vs SL ODI Score: श्रीलंका का लगा छठा झटका
श्रीलंकाई बल्लेबाजों का विकेट गिरना जारी है. 32वें ओवर में चहल की गेंद पर हसरंगा अय्यर के हाथों कैच आउट हुए. श्रीलंका को जीत के लिए हर ओवर में 11 रन चाहिए.
IND vs SL ODI Score: निशांका की भी पारी खत्म
31वें ओवर में उमरान मलिक ने भारत को 5वीं सफलता दिलाई है. पाथुम निशांका 72 रन बनाकर आउट हो गए हैं. श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट 161 रन है.
IND vs SL LIVE Score: श्रीलंकाई पारी संभली
श्रीलंकाई पारी शुरुआती झटकों के बाद संभलती नजर आ रही है. चौथे विकेट लिए पाथुम निशंका और धनंजया ने टीम को थोड़ी मजबूती दी है. इस दौरान निशांका ने तीसरी फिफ्टी भी लगा दी है. श्रीलंका का स्कोर 21 ओवर में 3 विकेट पर 109 रन हो गया है.
भारत की मिली चौथी सफलता, उमरान मलिक ने दिया झटका
Sri Lanka 3⃣ down!@umran_malik_01 strikes to dismiss Charith Asalanka 👍 👍
Follow the match 👉 https://t.co/262rcUdafb#TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/rbutBuU5yW
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
IND vs SL ODI LIVE Update: श्रीलंका की पारी संभली
श्रीलंका को जीत के लिए 374 रन चाहिए. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शुरुआती 2 झटके लग गए. फिलहाल क्रीज पर निसंका और असलंका मौजूद हैं. दोनों ने 53 गेंद पर 41 रन बना लिए हैं.
IND vs SL ODI Score: सिराज को मिली दूसरी सफलता
श्रीलंका का दूसरी विकेट गिरा. कुशल मेंडिस को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा. सिराज को मेंडिस के रूप में दूसरा विकेट मिला. श्रीलंका का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 25 रन है.
IND vs SL ODI Score: श्रीलंका को लगा पहला झटका
374 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद कमजोर हुई है. चौथे ओवर में श्रीलंका को पहला झटका लग गया है. अविष्का फर्नांडो 12 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं. श्रीलंका का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट पर 19 रन हो गया है.
IND vs SL ODI: अक्षर का विकेट गिरा
भारत को 48वें ओवर में छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए हैं.
Ind vs SL 1st ODI: कोहली की विराट पारी
विराट कोहली ने वनडे कैरियर का 45वां शतक जड़ दिया है.
A 45th 💯 in ODI cricket for Virat Kohli 🙌#INDvSL | 📝: https://t.co/E7dL6sWRIi pic.twitter.com/c8asH9SgVe
— ICC (@ICC) January 10, 2023
IND vs SL ODI: हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा
भारत को 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5वां विकेट गिर गया है. हार्दिक पंड्या 12 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. क्रीज पर विराट कोहली और अक्षर पटेल मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 333 रन हो गया है.
Ind vs SL 1st ODI LIVE Score: भारत का स्कोर 300 रन के पार
केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश कर रही है. टीम इंडिया का स्कोर 40.4 ओवर तक 3 विकेट पर 303 रन बन गया है.
Ind vs SL 1st ODI Score: विराट की 65वीं फिफ्टी
टीम इंडिया की धमाकेदार पारी जारी है. 37 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 272 रन हो गया है. विराट कोहली 53 गेंद पर 61 रन और राहुल 18 गेंद पर 26 रन पर खेल रहे हैं.