India Vs Sri Lanka , Asia Cup 2023 Highlights:खत्म हुआ ट्रॉफी का सूखा, पांच साल बाद एशिया का सरताज बना भारत, श्रीलंका को 10 विकटों से रौंदा
India Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Final Highlights: टीम इंडिया पांच साल बाद एशिया कप का फाइनल खेलेगी. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. ऐसे में क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम का ट्रॉफी का सूखा खत्म होगा. जानिए फाइनल मुकाबले के पल-पल की अपडेट्स.
07:59 PM IST
- भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा. जानिए फाइनल मुकाबले के पल-पल की अपडेट्स.
live Updates
India Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Final Highlights: एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकटों से रौंद दिया है. पांच साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर एशिया की सरताज बन गई है. टीम इंडिया का ये आठवां एशिया कप खिताब है. पहले बल्लेबाज करते हुए श्रीलंका की टीम मोहम्मद सिराज के कहर से 50 रन पर ऑल आउट हो गई है. 51 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने चौकों की बारिश कर दी. 263 गेंदे शेष रहते टीम इंडिया ने 6.1 ओवरों में 10 विकटों से श्रीलंका को रौंद दिया. शुभमन गिल नाबाद 27 रन और ईशान किशन नाबाद 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बारिश के बाद देरी से शुरू हुए मैच में मोहम्मद सिराज की आंधी चली. मोहम्मद सिराज ने छह विकेट, हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला. मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में पथुम निसांका, समराविक्रमा, चरिथ असलंका और धनंजय डि सिल्वा को आउट कर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर की बखिया उधेड़ दी. वहीं, अगले ही ओवर में कप्तान दासुन शनाका और इनफॉर्म बल्लेबाज कुशल मेंडिस को आउट कर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. वहीं, हार्दिक पांड्या ने बचे तीन विकेट झटके. इससे पहले मैच की तीसरी ही गेंद पर पथुम निसांका के रूप में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. भारत की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Team India Playing 11: एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Srilanka Playing 11: एशिया कप फाइनल के लिए श्रीलंका की प्लेइंग 11
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान, विकेटकीपर), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, डुनिथ वेल्लालागे, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा ,प्रमोद मदुशन
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज
कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं. कुलदीप यादव ने पांच पारियों में नौ विकेट लिए हैं. टीम इंडिया का आठवां एशिया कप खिताब है. भारत ने सात वनडे फॉर्मेट और एक टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का खिताब जीता है.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: मोहम्मद सिराज मैन ऑफ द मैच
आग उगलती गेंदों से श्रीलंका के छह बल्लेबाजों को आउट करने वाले मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में 21 रन पर छह विकेट लिए. इसमें एक ओवर मेडन था. मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, 'मैं लंबे समय से गेंदबाजी कर रहा हूं लेकिन, हल्के से चूक जा रहा था. आज मुझे पांच विकेट मिल गए. विकेट में आज स्विंग था. ये मेरा बेस्ट स्पेल था. ये कैश प्राइज ग्राउंड्समैन को जाता है. उनके बिना ये टूर्नामेंट संभव नहीं था.'
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: शुभमन गिल एशिया कप के टॉप स्कोरर, बनाए 302 रन
शुभमन एशिया कप के टॉप स्कोरर रहे हैं. एशिया कप 2023 की छह पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के बदौलत शुभमन गिल ने 302 रन बनाए हैं. इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल मेंडिस ने छह पारियों में 270 रन बनाए हैं.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
एशिया कप 2023 जीतने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम इंडिया को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा,'Asia Cup 2023 जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं. यह विजय ऐतिहासिक है. आप सभी पर हमें गर्व है. जय हिंद!'
Asia Cup 2023 जीतने की भारतीय क्रिकेट टीम को अनंत शुभकामनाएं!
यह विजय ऐतिहासिक है।
आप सभी पर हमें गर्व है।
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 17, 2023
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तोड़ा रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेष गेंदों के लिहाज से वनडे क्रिकेट की ये सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 263 गेंद शेष रहते मैच जीता है. इससे पहले साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था. वहीं, साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 179 गेंद शेष रहते मैच जीता था.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates, Colombo Weather: 263 गेंद रहते जीता मैच, 6.1 ओवर में 51/0
टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बिना विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं. पांचवें ओवर में ईशान किशन ने एक और शुभमन गिल ने एक चौका जड़ा. वहीं, छठे ओवर की आखिरी गेंद में शुभमन गिल ने कवर्स की तरफ चौका जड़ा. सातवें ओवर की पहली गेंद में असलंका की बॉल पर ईशान किशन ने लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद को धकला और एक रन लेकर पांच साल बाद टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जिताया.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: गिल ने लगातार जड़े तीन चौके, स्कोर 32/0
गेंदबाजी के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज कहर बनकर श्रीलंका के गेंदबाजों पर टूट रहे हैं. तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने तीन चौके जड़ दिए हैं. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर गिल ने ऑफ साइड की तरफ चौका बटोरा. इसके बाद चौथी गेंद पर प्वाइंट की तरफ चौका जड़ा. तीसरा चौका मिडविकेट की तरफ आया. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/0 है.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: दूसरे ओवर में लगे दो चौके, स्कोर 17/0
श्रीलंका के दूसरे ओवर में ईशान किशन के बल्ले से दो चौके मिले. पथिराणा के ओवर की चौथी गेंद में ईशान किशन ने रैंप शॉट खेला और स्लिप के ऊपर से अपनी पारी का पहला चौका जड़ा. अगली ही गेंद पथिराणा ने शॉर्ट और वाइड फेंकी. ईशान किशन ने प्वाइंट की तरफ दूसरा चौका जड़ा. दूसरे ओवर से 10 रन आए. दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17/0 है.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: शुभमन गिल के बल्ले से आया पहला चौका, स्कोर 7/0
शुभमन गिल की गेंद से भारतीय पारी का पहला चौका आया है. पहले ओवर की आखिरी गेंद प्रमोद मधुशन ने लेंथ डिलीवरी डाली. गिल ने मिडविकेट की तरफ चौका जड़ा. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7/0 है.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: शुरू हुई भारतीय पारी, ईशान किशन, शुभमन गिल कर रहे हैं ओपनिंग
51 रन के स्कोर का पीछे करने उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन उतरे हैं. ऐसे में भारत की सलामी जोड़ी ईशान कुमार और शुभमन गिल है.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: 0 पर आउट हुए श्रीलंका के पांच बल्लेबाज, केवल दो ने छुआ दहाई का आंकड़ा
श्रीलंका के 10 में से पांच बल्लेबाजों का खाता भी नहीं खुला है. वहीं, केवल दो बल्लेबाज कुशल मेंडिस (17 रन), दुशन हेमंता (13 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: भारत के खिलाफ श्रीलंका का सबसे कम स्कोर, बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड
50 रन पर ऑल आउट होकर श्रीलंका ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 50 रन श्रीलंका का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. यही नहीं, किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का भी भारत के खिलाफ ये सबसे कम स्कोर है. मल्टी नेशन टूर्नामेंट के फाइनल में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ 54 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: 50 रन पर सिमटी श्रीलंका, हार्दिक पांड्या को मिले आखिरी तीन विकेट
मोहम्मद सिराज के बाद हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की पूरी पारी 50 रन पर समेट दिया है. 15वें ओवर की पहली ही गेंद में प्रमोद मदुशन को फर्स्ट स्लिप पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर नौवां झटका दिया. अगली ही गेंद में मथीशा पथिराणा को प्वाइंट पर खड़े ईशान किशन के हाथों कैच आउट कर श्रीलंका की पारी 50 रन पर खत्म कर दी. मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में तीन रन देकर 3 विकेट लिए हैं.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: श्रीलंका के 50 रन पूरे, 15 ओवर के बाद स्कोर 50/8
श्रीलंका ने 15 ओवर के बाद 50 रन पूरे कर लिए हैं. आठ बल्लेबाज पवेलियन में बैठे हैं. क्रीज पर प्रमोद मधुशन और दुशन हेमंता है. मोहम्मद सिराज ने छह विकेट, हार्दिक पांड्या ने एक और बुमराह ने एक विकेट लिया है.
India Vs Sri Lanka LIVE Score, Asia Cup 2023 Final Updates: सिराज के बाद हार्दिक पांड्या का झटका, श्रीलंका के आठ विकेट गिरे, स्कोर 40/8
मोहम्मद सिराज के बाद हार्दिक पांड्या ने अब श्रीलंका को आठवां झटका दिया है. 13वें ओवर की तीसरी गेंद शरीर की तरफ बाउंसर फेंकी. गेंद वेल्लालागे के दस्तानों से लगकर हवा में उछली. के.एल.राहुल ने कोई भी गलती न करते हुए आसान सा कैच पकड़ लिया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने प्रमोद मदुशन आए हैं. 13 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 40/8 है.