IND VS SL Highlights, Super 4 Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया की सीट पक्की, श्रीलंका को 41 रनों से हराया, कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट
India Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 super 4 Highlights, IND VS SL Scorecard: पाकिस्तान को 228 रनों की करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने आज श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया साल 2018 के बाद एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है.
11:39 PM IST
- India Vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 super 4 Highlights, IND VS SL Scorecard: पाकिस्तान को 228 रनों की करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने आज श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया साल 2018 के बाद एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है.
live Updates
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Highlights: एशिया कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच सुपर चार मैच में टीम इंडिया ने 41 रनों से ये लो स्कोरिंग मुकाबला जीत लिया. पांच साल के बाद टीम इंडिया का एशिया कप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो गया है. कुलदीप यादव ने आखिरी दो विकेट समेत चार विकेट लिए. टीम इंडिया 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई. 214 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 172 रनों पर सिमट गई. रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. इससे पहले धनंजय डि सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे के बीच 63 रनों की साझेदारी ने परेशानी खड़ी कर दी थी. रविंद्र जडेजा ने धनंजय डिसिल्वा को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़कर टीम को बड़ी राहत दी. जडेजा ने दासुन शानका को भी आउट किया था. जसप्रीत बुमराह ने निसांका और खतरनाक दिख रहे कुशल मेंडिस को आउट कर शुरुआत दो झटके दिए. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने करुणारत्ने को आउट किया. इससे पहले श्रीलंका की फिरकी के सामने टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज बेबस नजर आए. एक वक्त बिना विकेट पर खोकर 80 रन बना चुकी टीम इंडिया का मध्यक्रम और लोवर ऑर्डर बिखर गया. टीम इंडिया के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए. दुनिथ वेल्लालागे ने पांच विकेट और चरिथ असलंका ने चार विकेट झटके. महीश तीक्ष्णा को एक विकेट मिला. टॉस जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए और वनडे करियर के 10 हजार रन भी पूरे किए.
India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Super Four Highlights, Team India Playing 11: टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह,
India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Super Four Highlights, Srilanka Playing 11: श्रीलंका की प्लेइंग 11
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (उपकप्तान/विकेटकीपर), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Points Table: प्वाइंट्स टेबल पर भारत नंबर वन, पांच साल बाद एशिया कप फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
श्रीलंका को 41 रनों से हराकर एशिया कप सुपर चार की प्वाइंट्स टेबल पर टीम इंडिया टॉप पर है. दो मैच में दो जीत के साथ टीम इंडिया के चार अंक हैं. वहीं, नेट रन रेट +2.690 है. साल 2018 के बाद टीम इंडिया एशिया कप का फाइनल खेलेगी. दो अंकों के साथ श्रीलंका दूसरे नंबर पर है. श्रीलंका को दो मैचों में एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा. वहीं, उसका नेट रन रेट -0.200 है. पाक के भी दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हैं. हालांकि, टीम इंडिया से मिली 228 रनों की करारी हार के बाद उसका नेट रन रेट -1.892 है. वहीं, दो मैचों में हार के बाद बांग्लादेश का खाता नहीं खुला है और वह 0 अंक के साथ चौथे नंबर पर है.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Player of the Match: दुनिथ वेल्लालागे प्लेयर ऑफ द मैच
श्रीलंका की हार के बावजूद ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. वेल्लालागे ने 10 ओवर में 40 रन पर पांच विकेट लिए. वहीं, बल्ले से 66 गेंदों में 41 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया था.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: कुलदीप यादव ने झटके आखिरी दो विकेट, ताबूत में ठोकी आखिरी कील
कुलदीप यादव ने अपने 10वें ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को खत्म कर दिया. 41वें ओवर की पहली गेंद कुलदीप यादव ने गुगली डाली. रजिथा को चकमा देते हुए गेंद सीधे लेग स्टंप से टकरा गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पथिराणा को बोल्ड कर कुलदीप यादव ने ताबूत में आखिरी कील ठोक दी. 41.3 ओवर में श्रीलंका की पूरी पारी 172 रनों पर ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए. भारत का अगला मुकाबला 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: हार्दिक पांड्या को मिला पहला विकेट, महीश तीक्ष्णा आउट
हार्दिक पांड्या ने महीश तीक्ष्णा को आउट कर अपने विकेट का खाता खोला. वहीं, श्रीलंका को आठवां झटका दिया. 40वें ओवर की पांचवीं गेंद हार्दिक पांड्या ने स्टंप्स पर लेंथ डिलीवरी फेंकी. तीक्ष्णा ने फ्लिक किया. गेंद हवा में थी और मिड ऑन में सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़कर आउट किया.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: जडेजा के 10 ओवर पूरे, स्कोर 170/7
रविंद्र जडेजा के 10 ओवर पूरे हो गए हैं. 10 ओवर में रविंद्र जडेजा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने दासुन शनाका और धनंजय डि सिल्वा का अहम विकेट लिया. 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 170/7 है. वेल्लालागे 42 रन और महीशा तीक्ष्णा दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: टीम इंडिया को मिला विकेट, टूटी सबसे बड़ी साझेदारी
टीम इंडिया को जिस विकेट की दरकार थी, रविंद्र जडेजा ने वह सफलता दिला दी. धनंजय डिसिल्वा और वेल्लालागे के बीच 63 रनों की पार्टनरशिप को रविंद्र जडेजा ने तोड़ा. जडेजा ने धनंजय डि सिल्वा को 41 रनों पर शुभम गिल के हाथों कैच आउट कराया. 38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 162/7 है. वेल्लालागे का साथ देने के लिए महीश तीक्ष्णा आए हैं.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: टीम इंडिया को विकेट की दरकार, स्कोर 154/6
धनंजय डि सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे के बीच 55 रनों की साझेदारी हो गई है. ऐसे में टीम इंडिया को विकेट की सख्त दरकार है. जीत के लिए भारतीय टीम को ये साझेदारी हर हाल में तोड़नी होगी. 35 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर 154/6 है.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी
शनाका- वेल्लालागे की साझेदारी, स्कोर 148/6
गेंद के बाद अब बल्ले से भी वेल्लालागे भारत के लिए परेशान का सबब बन रहे हैं. धनंजय डि सिल्वा और वेल्लालागे के बीच 49 रनों की साझेदारी हो गई है. दोनों ही बल्लेबाज चौके और छक्के लगा रहे हैं. 33 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 148/6 है. शानुका 36 और वेल्लालागे 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: रविंद्र जडेजा को पहली सफलता, श्रीलंका को छठा झटका
श्रीलंका को 100 रन से पहले दासुन शनाका के रूप में छठा झटका लगा है. रविंद्र जडेजा की फिरकी को शनाका पढ़ नहीं सके और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगकर रोहित शर्मा के हाथों में समा गई. 26 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 104/6 है.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: आधी श्रीलंका टीम लौटी पवेलियन, कुलदीप यादव को दूसरी सफलता
श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. गेंद के बाद बल्ले से खतरनाक दिख रहे चरिथ असलंका को कुलदीप यादव ने चलता किया. कुलदीप यादव की फ्लाइटेड और डिफ्रटेड डिलवरी को असलंका ने बैठकर स्वीप खेलने का प्रयास किया. गेंद गल्व्स से टकराकर आसमान पर उछली. विकेटकीपर के.एल.राहुल ने डाइव कर कैच पकड़ा. 21 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 80/5 है. धनंजय डि सिल्वा का साथ देने दासुन शनाका आए हैं.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: कुलदीप यादव को पहली सफलता, टूटी सदारा और असलंका की पार्टनरशिप
विकेट की तलाश कर रहे भारतीय स्पिनर्स को सदीरा समराविक्रमा के रूप में पहली सफलता मिली. कुलदीप यादव की फिरकी पर सदीरा गच्चा खा गएऔर के.एल.राहुल ने गिल्लियां बिखेर दी. धनंजय डि सिल्वा बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 18 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 69/4 है.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: असलंका को मिला जीवनदान, ईशान किशन ने छोड़ा कैच, स्कोर 67/3
चरिथ असलंका को बड़ा जीवनदान मिला है. 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर असलंका स्वीप शॉट मारा. गेंद बल्ले का टॉप एज लगकर डीप हवा में उछली. डीप स्क्वायर लेग पर खड़े ईशान किशन के हाथों से आसान कैच छूट गया. ईशान किशन ने लेट रिएक्ट किया और असलंका को बड़ी राहत मिली. 17 ओवर के बाद स्कोर 67/3 है.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: पहला पावरप्ले खत्म, स्कोर 39/3
पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. जसप्रीत बुमराह ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया है. बुमराह ने निसानका और मेंडिस को आउट किया. वहीं, सिराज ने करुणारत्ने का विकेट लिया. क्रीज पर फिलहाल सदीरा और चरिथ असलंका मौजूद हैं. पहले पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर 39/3 है. जीत के लिए श्रीलंका को 175 रन की जरूरत है.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: मोहम्मद सिराज को पहली सफलता, कुरणारत्ने आउट, श्रीलंका 26/3
जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को तीसरा झटका दिया है. मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने को आउट किया. आठवें ओवर की पहली गेंद गुड लेंथ डिलीवरी फेंकी. कट शॉट खेलने के प्रयास में करुणारत्ने के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और पहली स्लिप पर खड़े शुभमन गिल ने आसान सा कैच पकड़ लिया. आठ ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 26/3 है. गेंदबाजी से कमाल करने के बाद अब चरिथ असलंका पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023 Super four match, Live cricket score: बुमराह ने मेंडिस को किया आउट, श्रीलंका को दूसरा झटका, स्कोर 25/2
जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया है. खतरनाक लग रहे कुशल मेंडिस को सातवें ओवर की चौथी गेंद में कवर्स पर खड़े सब्स्टीट्यूट सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. सेकंड डाउन पर सदीरा समाविक्रमा बल्लेबाजी करने आए हैं. सात ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 25/2 है.