IND vs SL 3rd ODI Highlights: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, मोहम्मद सिराज ने झटके 4 विकेट
India vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 3-0 से जीत ली है.
08:04 PM IST
live Updates
India vs Sri Lanka 3rd ODI Highlights: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 3-0 से जीत ली है. बताते चलें कि भारत ने -टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 73 रन बनाकर सिमट गई.
विराट कोहली और शुभमन गिल ने जड़े शतक
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़े. शुभमन गिल ने 116 रनों की पारी खेली तो विराट कोहली ने 166 रन बनाए. मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. इस मैच के साथ ही श्रीलंका का भारत दौरा भी खत्म हो गया है. अब न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी.
.@mdsirajofficial claimed a superb four-wicket haul and was our Top Performer from the second innings 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2#TeamIndia | #INDvSL
A summary of his bowling display 🔽 pic.twitter.com/kdAbf1NEYX
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
𝗕𝗶𝗴𝗴𝗲𝘀𝘁 𝘄𝗶𝗻 𝗯𝘆 𝗺𝗮𝗿𝗴𝗶𝗻 𝗼𝗳 𝗿𝘂𝗻𝘀 𝗶𝗻 𝗢𝗗𝗜𝘀!#TeamIndia register a comprehensive victory by 3️⃣1️⃣7️⃣ runs and seal the @mastercardindia #INDvSL ODI series 3️⃣-0️⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2……… pic.twitter.com/FYpWkPLPJA
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Domination 👊
India complete a 3-0 whitewash against Sri Lanka in the ODI series 👏#INDvSL | 📝: https://t.co/rqPHqsDqAY pic.twitter.com/kR17ai4LOC
— ICC (@ICC) January 15, 2023
IND vs SL LIVE
भारत जीता
73 रनों पर सिमटी श्रीलंका की पूरी टीम, भारत ने 317 रनों से जीता मैच. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली है.
IND vs SL LIVE
श्रीलंकाई पारी के 20 ओवर पूरे
20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 61/8.
कसुन रजिता- 05 (13)
लहिरू कुमारा- 05 (13)
Bamboozled! 🔥🔥
Watch @imkuldeep18's special delivery to dismiss the Sri Lankan captain 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2…… #TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/091Yl0STYx
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
IND vs SL LIVE
श्रीलंका का 8वां बल्लेबाज आउट
श्रीलंका 8वां विकेट गिर गया है. मोहम्मद शमी ने दुनित वेल्लालगे को 3 रन के स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेज दिया है. 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए लहिरू कुमारा आए हैं.
IND vs SL LIVE
श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा
श्रीलंका का 7वां बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुका है. कुलदीप यादव ने कप्तान दसुन शनाका को 11 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कसुन रजिता.
IND vs SL LIVE
श्रीलंका के 50 रन पूरे
15वें ओवर में 6 विकेट खोकर श्रीलंका ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा.
Four wickets to go with one run-out!
You can't keep @mdsirajofficial out of action 😃
Sri Lanka 40/6 after 12 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2…… #TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/Gw405Ey8YP
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Another one bites the dust! 🔥@mdsirajofficial gets his FOURTH wicket with a beauty of a delivery!
Follow the match ▶️ https://t.co/q4nA9Ff9Q2… #TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/VmLaxzxa99
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
IND vs SL LIVE
श्रीलंका का छठां विकेट गिरा
श्रीलंका का छठां बल्लेबाज भी आउट होकर पवेलियन लौट चुका है. चमिका करुणारत्ने 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज के हाथों रन आउट हो गए. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं दुनित वेल्लालगे.
IND vs SL LIVE
श्रीलंकाई पारी के 10 ओवर पूरे
10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 39/5.
दसुन शनाका- 04 (09)
चमिका करुणारत्ने- 01 (02)
IND vs SL LIVE
पलेवियन पहुंची श्रीलंका की आधी टीम
श्रीलंका का 5वां विकेट भी गिर गया है. वानिंदु हसरंगा 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का चौथा शिकार बने हैं. 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए चमिका करुणारत्ने आए हैं.
IND vs SL LIVE
मुसीबक में श्रीलंका
श्रीलंका ने अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया है. मोहम्मद सिराज ने अब नुवानिदु फर्नांडो को भी वापस पवेलियन भेज दिया है. नुवानिदु ने 19 रनों की पारी खेली थी. सिराज का ये तीसरा विकेट है. छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए वानिंदु हसरंगा को भेजा गया है.