IND vs NZ 2nd ODI Highlights: हैमिल्टन में नहीं रुकी बारिश, बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ मैच
IND vs NZ 2nd ODI Highlights: हैमिल्टन में नहीं रुकी बारिश, बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ मैच (ICC)
live Updates
India vs New Zealand 2nd ODI LIVE Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए. भारत के लिए शुभमन गिल ने 42 गेंदों में 45 रन और सूर्य कुमार यादव 25 गेंदों में 34 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन 10 गेंदों में 3 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट थे. बताते चलें कि इस मैच के लिए टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए थे. संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को मौका दिया गया था.
IND vs NZ LIVE
कैसा रहा भारत का स्कोर
भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए थे. भारत के लिए शुभमन गिल ने 42 गेंदों में 45 रन और सूर्य कुमार यादव 25 गेंदों में 34 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन 10 गेंदों में 3 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट थे.
Rain plays spoilsport as #NZvIND ends without a result 🌧
Watch the remainder of the ODI series LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺 pic.twitter.com/LWEq0IMPCh
— ICC (@ICC) November 27, 2022
IND vs NZ LIVE
बारिश की वजह से मैच रद्द
हैमिल्टन में हो रही लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है.
IND vs NZ LIVE
फिर शुरू हुई बारिश
हैमिल्टन में एक बार फिर शुरु हुई बारिश. दोनों टीम के खिलाड़ी अंपायर के साथ मैदान से बाहर निकले. पिच को ढकने के लिए कवर्स लेकर मैदान में ग्राउंड स्टाफ आ गया है.
IND vs NZ LIVE
भारतीय पारी के 10 ओवर खत्म
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 60/1
शुभमन गिल- 40 (36)
सूर्य कुमार यादव- 10 (14)
IND vs NZ LIVE
50 के पार पहुंचा भारत का स्कोर
लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर सूर्य कुमार यादव के चौके के साथ 9वें ओवर में 50 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर.
IND vs NZ LIVE
क्रीज पर आए SKY
शिखर धवन के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए सूर्य कुमार यादव को भेजा गया है.
IND vs NZ LIVE
भारत का पहला विकेट गिरा
बारिश के बाद मैच शुरू होते ही टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया. कप्तान शिखर धवन, मैट हैनरी की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 10 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए.
🚨 Update
The covers are OFF & the play is set to resume at 06.40 PM (Local Time) - 11.10 AM IST.
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝗱 𝗣𝗹𝗮𝘆𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗼𝗻𝗱𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
29 overs/side
10 mins break between innings
No drinks breakFollow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/IBzT5NOiU9
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
IND vs NZ LIVE
29 ओवर का होगा मैच
बारिश रुकने के बाद हुए पिच इंस्पेक्शन के बाद फैसला लिया गया है कि मैच अब 29-29 ओवरों का होगा. पहली पारी खत्म होने के बाद सिर्फ 10 मिनट का ब्रेक होगा. मैच में कोई ड्रिंक्स ब्रेक नहीं लिया जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.10 बजे दोबारा शुरू होगा.
IND vs NZ 2nd ODI LIVE
हैमिल्टन में रुकी बारिश
हैमिल्टन से एक ताजा खबर आ रही है और वो ये है कि वहां बारिश रुक गई है. थोड़ी ही देर में पिच का इंस्पेक्शन किया जाएगा.
Another inspection at 6:30pm NZT (11:00am IST) as the covers come off again at @seddonpark 🏏#NZvIND pic.twitter.com/3sDuk0B5zB
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022
Just when we looked set for a pitch inspection, it has started to drizzle again.
The covers are back on.
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/bbnI8wCbtx
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
IND vs NZ 2nd ODI LIVE
हैमिल्टन में फिर शुरू हुई बारिश
क्रिकेट फैंस को मैच का आनंद उठाने के लिए अब और इंतजार करना पड़ेगा. हैमिल्टन से खबर है कि बादलों ने एक बार फिर बरसना शुरू कर दिया है. लिहाजा, मैच के इंस्पेक्शन में अब और देरी होगी और मैच और देरी से शुरू होगा.
IND vs NZ 2nd ODI
10.15 बजे लिया जाएगा पिच का जायजा
बारिश रुकने के बाद भारतीय समयानुसार 10.15 बजे पिच का जायजा लिया जाएगा, जिसके बाद मालूम चलेगा कि पिच मैच खेलने लायक कितनी सही है.
🚨 Update from Hamilton
Rain has stopped & the covers are OFF!
Pitch inspection at 05.45 PM (Local Time) - 10.15 AM IST.
Follow the match 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/PUTayGpBdH
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
Covers off at @seddonpark. An umpire inspection scheduled for 5:45pm 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/17QHQe6jPo
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022