IND vs AUS 3rd ODI Highlights: नहीं काम आई शुभमन गिल और विराट कोहली की पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज
India vs Australia 3rd ODI Highlights: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
IND vs AUS 3rd ODI Highlights: नहीं काम आई शुभमन गिल और विराट कोहली की पारी, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज (ICC)
live Updates
India vs Australia 3rd ODI Highlights: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए तो टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. वहीं, एडम जैम्पा ने चेन्नई में 4 विकेट अपने नाम किए.
IND vs AUS
भारत हारा
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है. भारत का 10वां और आखिरी विकेट कुलदीप यादव के रूप में गिरा, उन्होंने 15 गेंदों में 6 रन बनाए और रन आउट हो गए.
IND vs AUS
मोहम्मद शमी आउट
भारत का 9वां विकेट गिरा, 10 गेंदों में 14 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस का पहला शिकार बने मोहम्मद शमी. अब 11वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए मोहम्मद सिराज आए हैं.
IND vs AUS
भारत की जीत की उम्मीद लगभग खत्म
टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 33 गेंदों में 18 रन बनाकर एडम जैम्पा का चौथा शिकार बने. इसी के साथ टीम इंडियी की जीतने की सारी उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं.
IND vs AUS
हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कुलदीप यादव को भेजा गया है.
IND vs AUS
भारत का 7वां बल्लेबाज आउट
टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा, 40 गेंदों में 40 रन बनाकर हार्दिक पांड्या आउट हो गए. उन्हें एडम जैम्पा ने आउट किया. ये जैम्पा का तीसरा विकेट है.
IND vs AUS
सूर्य कुमार यादव का फ्लॉप शो जारी
टीम इंडिया ने अपना छठां विकेट गंवा दिया है. सूर्य कुमार यादव पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें एश्टन एगर ने आउट किया. इसी के साथ एश्टन एगर के पास हैट्रिक लेने का शानदार मौका है. बताते चलें कि सूर्य कुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए हैं.
IND vs AUS
विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्य कुमार यादव आए हैं.
IND vs AUS
टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका
टीम इंडिया ने अपना सबसे बड़ा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली 72 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए. एश्टन एगर को मिला पहला विकेट.
IND vs AUS
विराट कोहली ने पूरी की फिफ्टी
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए विराट कोहली ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके वनडे करियर का 65वां अर्धशतक है.
IND vs AUS
अक्षर पटेल का विकेट गिरने के बाद छठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए हार्दिक पांड्या को भेजा गया है.
IND vs AUS
मुसीबत में टीम इंडिया
टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली के साथ खराब तालमेल की वजह से अक्षर पटेल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं, उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए.
IND vs AUS
केएल राहुल के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अक्षर पटेल को भेजा गया है.
IND vs AUS
भारत को लगा बड़ा झटका
तेजी से रन बनाने की कोशिश में केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. केएल राहुल ने 50 गेंदों में 32 रन बनाए, वे एडम जैम्पा का दूसरा शिकार बने.
IND vs AUS
टीम इंडिया की पारी के 25 ओवर पूरे
25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 123/2
विराट कोहली: 37 (44)
केएल राहुल: 17 (41)
IND vs AUS
रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आए हैं.