IPL नीलामी में हिस्सा ले रहे विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट, 30 स्लॉट्स के लिए 119 विदेशी खिलाड़ियों में होगी टक्कर
IPL Auctions 2024, Overseas Players full list: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की नीलामी में 30 स्लॉट्स के लिए 119 विदेशी खिलाड़ियों में टक्कर होगी. जानिए किस देश के कौन से प्लेयर्स ले रहे हैं आईपीएल नीलामी में हिस्सा.
IPL Auctions 2024, Overseas Players full list: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की नीलामी को केवल दो दिन ही रह गए हैं. 19 दिसंबर 2024 को 77 स्लॉट्स के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. 77 में से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी में कांटे की टक्कर होगी. नीलामी से पहले कुल 119 विदेशी खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें सबसे अधिक इंग्लैंड के हैं. वहीं, बेस प्राइस की बात करें तो दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस में सबसे ज्यादा खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया के हैं. यहां पर चेक करें आईपीएल नीलामी में हिस्सा ले रहे सभी 119 खिलाड़ियों की लिस्ट.
IPL Auctions 2024, England Players full list: आईपीएल 2024 नीलामी में हिस्सा लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के लिए इंग्लैंड के 25 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस में हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जेम्स विंस, डेविड विली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन आदि शामिल हैं.
हैरी ब्रुक, क्रिस वोक्स, फिलिप साल्ट, आदिल राशिद, टॉम कोहलर-कैडमोर, सैमुअल हैन, जेम्स विंस, रेहान अहमद, ब्रायडन कार्से, टॉम कुरेन, जॉर्ज गार्टन, जेमी ओवरटन, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, बेन डकेट, गस एटकिंसन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, ओली रॉबिन्सन, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, ओली स्टोन, ल्यूक वुड, बेनी हॉवेल, क्रिस वुड.
IPL Auctions 2024, Australia Players full list: आईपीएल 2024 नीलामी में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी:
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
विश्वकप 2023 का खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया के कुल 21 खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेंगे. दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जॉश इंग्लिश, जॉश हेजलवुड, सीन एबट जैसे नाम हैं.
ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जोश इंगलिस, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, सीन एबॉट, एश्टन एगर, वेस्ले एगर, बेन कटिंग, डैनियल सैम्स, मैथ्यू शॉर्ट, बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन, रिले मेरेडिथ, लांस मॉरिस , झे रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विलियम साल्जमैन.
IPL Auctions 2024, South Africa Players full list: आईपीएल 2024 नीलामी में हिस्सा लेने वाले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के सीजन में साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. राइली रूसो, गेराल्ड कोएट्जी, रासी वान डेर डुसेन दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस में होंगे.
राइली रूसो, गेराल्ड कोएट्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, तबरेज शम्सी, रेजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, वियान मुल्डर, ड्वेन प्रीटोरियस, वेन पार्नेल, लिज़ाद विलियम्स, कॉर्बिन बॉश, डुआन जानसन, प्रेनेलन सुब्रायन, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, क्वेना मफाका.
IPL Auctions 2024, West Indies Players full list: आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
आईपीएल 2024 नीलामी में वेस्टइंडीज के 16 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. हालांकि, किसी भी खिलाड़ी का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए नहीं है. हालांकि, 1.50 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में जेसन होल्डर, शेरफान रदरफर्ड जैसे नाम शामिल है.
रोवमैन पॉवेल, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग, शेरफेन रदरफोर्ड, फैबियन एलन, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ओडियन स्मिथ, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, ओबेड मैककॉय, ओशेन थॉमस , शमर जोसेफ
IPL Auctions 2024, New Zealand Players full list: आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
आईपीएल नीलामी में न्यूजीलैंड के कुल 14 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस में केवल लॉकी फर्ग्यूसन है. इसके अलावा 1.50 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, टिम साउदी जैसे खिलाड़ी हैं. विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 23 साल के रचिन रविंद्र का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है.
डेरल मिशेल, रचिन रवींद्र, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, फिन एलन, मार्क चैपमैन, कॉलिन मुनरो, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, टिम साउदी, विलियम ओरूर्के.
IPL Auctions 2024, Afghanistan Players full list: आईपीएल 2024 नीलामी में हिस्सा लेने वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ी
आईपीएल 2024 नीलामी में कुल 10 खिलाड़ियों हिस्सा लेंगे. अफगानिस्तान की तरफ से केवल मुजीब उर रहमान दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी हैं. 1.50 करोड़ रुपए में मोहम्मद नबी है.
अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब रहमान, मोहम्मद वकार सलामखिल, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, कैस अहमद, मोहम्मद नबी, फरीद अहमद, अल्लाह गजनफर, इजहारुलहुक नवीद
IPL Auctions 2024, Srilanka Players full list: आईपीएल 2024 नीलामी में हिस्सा लेने वाले श्रीलंका के खिलाड़ी
आईपीएल 2024 नीलामी में श्रीलंका के आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस में श्रीलंका का एक भी खिलाड़ी नहीं है. 1.50 करोड़ रुपए में वानिंदु हसरंगा हैं.
वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस, दिलशान मदुशंका, चैरिथ असलांका, दासुन शनाका, दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.
IPL Auctions 2024: बांग्लादेश तीन और जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
आईपीएल 2024 नीलामी में बांग्लादेश के तीन और जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. नामीबिया और नीदरलैंड्स के एक-एक खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे.बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद, एमडी शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान नीलामी में हिस्सा लेंगे. जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा नीलामी में हिस्सा लेंगे. नामीबिया के डेविड विसे और नीदरलैंड्स के पॉल वान मीकेरेन इस नीलामी में हिस्सा लेंगे.
07:20 PM IST