IPL Auction: समीर रिजवी, शाहरुख खान सहित इन खिलाड़ियों पर हुई नोटों की बारिश, बेस प्राइस से 42 गुना ज्यादा तक लगी बोली
IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 में अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी को उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये से करीब 42 गुना अधिक 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया.
IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 को लेकर बाजार सज चुका है. बड़े खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 टीमों की फ्रेंचाइजी के बीच जंग जारी है. IPL 2024 के ऑक्शन में इस बार कुल 333 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे. इस ऑक्शन में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जहां एक तरफ जमकर नोटों की बारिश हुई, वहीं कुछ बड़ें खिलाड़ियों को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. चेन्नई सुपरकिंग्स ने समीर रिजवी को उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये से करीब 42 गुना अधिक देते हुए 8.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इसके अलावा शाहरुख खान और कुमार कुशाग्र जैसे खिलाड़ियों को भी उनके बेस प्राइज से कहीं गुना अधिक पैसा मिला.
इन खिलाड़ियों की हुई चांदी.
- 20 लाख रुपये बेस प्राइज वाले समीर रिजवी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा.
- 40 लाख रुपये बेस प्राइज वाले शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा.
- 20 लाख रुपये बेस प्राइज वाले कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा.
- 20 लाख रुपये बेस प्राइज वाले शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.8 करोड़ रुपये में खरीदा.
- 20 लाख रुपये बेस प्राइज वाले यश दयाल को रॉयल चेलैंजर्स बेंगलोर ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा.
- 20 लाख रुपये बेस प्राइज वाले एम सिद्धार्थ को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा.
- 20 लाख रुपये बेस प्राइज वाले सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार
अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज कुलदीप यादव, इशान पोरेल और रसिख डार अनसोल्ड रहे. जबकि अनकैप्ड स्पिनर शिवा सिंह, मुरुगन अश्विन और पुलकित नारंग भी किसी भी बोली को आकर्षित करने में असफल रहे.
मिचेल स्टार्क के लिए लगी सबसे बड़ी बोली
IPL 2024 के ऑक्शन में बाएं हाथ के तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे अधिक 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई. स्टार्क पिछली बार 2015 में IPL में खेले थे. स्टार्क को पिछले साल 18 करोड़ 50 लाख रुपये की रिकॉर्ड बोली हासिल करने वाले इंग्लैंड के सैम कुरेन से काफी अधिक राशि मिली. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही उनके गेंदबाजी जोड़ीदार पैट कमिंस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया है.
09:14 PM IST