IPL ओपनिंग सेरेमनी के लिए BCCI ने जारी किए प्रस्ताव, एक लाख रुपए चुकाकर लगा सकते हैं बोली, जानिए नियम और शर्तें
IPL 2024 Request For Proposal: इंडियन प्रीमियर लीग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब बीसीसीआई ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के लिए अनुरोध प्रस्ताव जारी करने की घोषणा की है. जानिए फीस समेत हर एक डीटेल.
IPL 2024 Request For Proposal: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 की बोली के बाद सभी टीमों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसे भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसी कड़ी में अब बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. इसके लिए बीसीसीआई ने नोटिफिकेशन निकाला है. साथ ही इसके नियम और शर्तों के बारे में भी डीटेल्स से बताया गया है.
IPL 2024 Request For Proposal: देनी होगी एक लाख रुपए नॉन रिफंडबल फीस, बीसीसीआई ने जारी की नियम और शर्तें
बीसीसीआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन में टेंडर की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें जिनमें पात्रता आवश्यकताएं, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया, अधिकार और दायित्व आदि शामिल हैं. 'रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल'(RFP) में शामिल हैं. जो 1,00,000 रुपये का नॉन रिफंडेबल फीस और कोई भी लागू जीएसटी का भुगतान प्राप्त होने पर उपलब्ध कराया जाएगा. आरएफपी 2 फरवरी, 2024 तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा.
IPL 2024 Request For Proposal: इन अकाउंट में जमा करने होंगे पैसे, जानिए डीटेल्स
बीसीसीआई को आरपीएफ का भारतीय करेंसी में 1,18,000 रुपए (1 लाख रुपए और 18 हजार जीएसटी) भुगतान देने के लिए नीचे दिए अकाउंट में पैसे जमा करने होंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Account Name: The Board of Control for Cricket in India
Account No.: 60082778272
Name of the Bank: Bank of Maharashtra
Branch: Fort Branch, Mumbai
IFSC code: MAHB0000002
विदेशी कंपनी यदि आरपीएफ देना चाहती है तो उसे 1,210 अमेरिकी डॉलर का भुगतान इस पते में करना होगा.
Bank of Maharashtra, Overseas Branch Mumbai
Swift Code: MAHBINBBOVM
Account No.: 60081674478
Account Name: The Board of Control for Cricket in India
Bank of New York, New York.
Routing No.: 021 000 018
Swift Code: IRVTUS3N
Account No.: 803-3165-537
बीसीसीआई द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल आरएफपी खरीदने से कोई भी व्यक्ति बोली लगाने का हकदार नहीं हो जाता. बीसीसीआई के पास बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द करने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है. आईपीएल 2024 मार्च के तीसरे सप्ताह से खेले जाने की संभावना है, भारत के चुनाव आयुक्त (ईसीआई) द्वारा भारत के आम चुनाव की तारीखों का खुलासा होने के बाद अंतिम कार्यक्रम आएगा.
07:16 PM IST