IPL 2023: DC ने किया पंजाब का खेल खराब, दूसरी टीमों पर टिकी PBKS की प्ले ऑफ की उम्मीदें
IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ पंजाब किंग्स के प्ले ऑफ में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. जानिए मैच की हाइलाइट्स.
IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 के प्ले ऑफ से बाहर होने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स का खेल खराब कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ दिल्ली ने पंजाब किंग्स के प्ले ऑफ के दरवाजे लगभग बंद कर दिए हैं. पंजाब किंग्स को अब प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और राइली रूसो की पारियों की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 213 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर केवल 198 रन ही बना सकी.
IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: फॉर्म में लौटे पृथ्वी शॉ
टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने इस फैसले को गलत साबित किया. दोनों ही बल्लेबाज शुरुआत से ही पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर हावी रहे. पावरप्ले खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाये. यह दूसरी बार है जब दिल्ली ने पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाया. पूरे सीजन से आउट ऑफ फॉर्म रहे पृथ्वी शॉ इस मैच में पूरी लय में नजर आए. उन्होंने 35 गेंद में 50 रन पूरे किये जो आईपीएल में पिछली 13 पारियों में उनका पहला अर्धशतक है.
IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: सैम करन ने तोड़ी साझेदारी
वॉर्नर ने कगिसो रबाडा की तीन गेंदों में दो छक्के लगाकर ओवर में 17 रन निकाले. पंजाब ने वॉर्नर को 39 के स्कोर पर जीवनदान दिया. राहुल चहर ने उनका कैच टपका दिया. डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 92 रन जोड़े. डेविड वॉर्नर अपने अर्धशतक से चार कदम दूर थे तभी उन्हें 46 रन के स्कोर पर सैम करन ने आउट कर साझेदारी को तोड़ा. वॉर्नर के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राइली रूसो ने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पारी को 100 रन के पार पहुंचाया.
IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: राइली रूसो के सामने बेबस गेंदबाज
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
राइली रूसो और पृथ्वी शॉ के सामने पंजाब किंग्स के सारे गेंदबाज बेबस नजर आए. रूसो ने कगिसो रबाडा को छक्का लगाकर हाथ खोले. राइली रूसो ने आईपीएल में पहला अर्धशतक 25 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. सैम करन ने एक बार फिर साझेदारी को तोड़ा. शॉ के आउट होने के बाद रूसो और फिलिप साल्ट ने स्कोर 200 पार पहुंचाया. रूसो ने 37 गेंदों में 82 रन बनाए. वहीं, साल्ट ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए. 20 ओवर में दिल्ली ने दो विकेट खोकर 213 रन बनाए.
IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: खराब रही पंजाब किंग्स की शुरुआत
214 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खलील अहम ने पहला ही ओवर मेडन फेंका. कप्तान शिखर धवन ईशांत शर्मा की गेंद पर शून्य पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे ने पारी को संभाला. पावरप्ले में पंजाब किंग्स ने एक विकेट खोकर 47 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. अक्षर पटेल ने 22 रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा है. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने अथर्व तायडे के साथ रन गति को तेजी से आगे बढ़ाया.
IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: लिविंगस्टोन और तायडे को मिला जीवनदान
दिल्ली ने लिविंगस्टोन को तीन के स्कोर पर, अथर्व तायडे को 35 पर जीवनदान दिया और दोनों बार गेंदबाज कुलदीप यादव थे । दिल्ली ने लिविंगस्टोन और तायडे को रनआउट करने का मौका भी गंवाया. अथर्व तायडे ने 42 गेंद में 55 रन की पारी खेली. चोटिल होने के कारण वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने तेजी से रन बनाकर 30 गेंद में 50 रन पूरे किए. लिविंगस्टोन ने 17वें ओवर में खलील अहमद को बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाकर 20 रन निकाले. अगले ओवर में मुकेश कुमार ने तीन छक्के दे डाले .
IPL 2023 PBKS Vs DC Match Highlights: नहीं काम आई लिविंगस्टोन की पारी
एक समय पंजाब को चार ओवर में 79 रन चाहिये थे, लेकिन बाद में दो ओवर में 38 रन की जरूरत थी. 94 रन के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन को ईशांत शर्मा ने अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराकर पंजाब की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. एनरिच नॉर्किया ने 19वें ओवर में सिर्फ पांच रन देकर सैम कुरेन का विकेट लिया और पंजाब को हार की ओर धकेल दिया. 20 ओवर में पंजाब आठ विकेट खोकर 198 रन बना सकी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पंजाब के 14 अंक हैं.पंजाब यदि अपना आखिरी मुकाबला भी जीतती है तो भी उसके केवल 14 अंक होंगे. ऐसे में प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे आरसीबी और मुंबई इंडियन्स के एक-एक मैच हारने की प्रार्थना करनी होगी.
12:12 AM IST