IPL 2023 LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स के हेलमेट और कैप पर दिखेगा इस टाइल कंपनी का लोगो, लॉन्च हुई पार्टनरशिप
IPL 2023 LSG vs DC: SOMANY Ceramics ने लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के साथ पार्टनरशिप की है. आईपीएल में LSG फ्रेंचाइजी का मालिक RP-Sanjiv Goenka Group है. अब फ्रेंचाइजी के टीम प्लेयर अपने हेलमेट और कैप पर SOMANY के लोगो के साथ खेलेंगे.
IPL 2023 LSG vs DC: IPL 2023 शुरू हो चुका है. 31 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत हो गई. ऐसे में सभी टीमों और पूरे टूर्नामेंट के ब्रांड वैल्यू, पार्टनरशिप वगैरह की चर्चा बनी हुई है. इस बीच सिरेमिक टाइल बनाने वाली शीर्ष की कंपनी SOMANY Ceramics ने लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के साथ पार्टनरशिप की है. आईपीएल में LSG फ्रेंचाइजी का मालिक RP-Sanjiv Goenka Group है. अब फ्रेंचाइजी के टीम प्लेयर अपने हेलमेट और कैप पर SOMANY के लोगो के साथ खेलेंगे.
"हर अंदाज में ज़मीन से जुड़ें"
Somany Ceramics के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि "हम आईपीएल के 16वें सीजन के लिए लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ पार्टरनशिप करके बहुत ही उत्साहित हैं. इसके लिए हमारा स्लोगन है- हर अंदाज में ज़मीन से जुड़ें. जो कि सोमानी के वैल्यू जमीन से जुड़े और लखनऊ सुपरजाएंट्स के स्लोगन गजब अंदाज का फ्यूजन है. हम LSG के लीडरशिप और उनके विजन को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं."
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने भी इस पार्टनरशिप को लेकर उत्साह दिखाया. RPSG Sports के CEO विनोद बिष्ट ने कहा कि हम सोमानी सिरेमिक्स को अपना ऑफिशियल पार्टनर बनाकर काफी खुश हैं. हमारे वैल्यू एक जैसे हैं. लाखों फैंस हमसे प्रेरणा लेते हैं. हम सोमानी के साथ मिलकर उनके लिए पर्सनलाइज्ड कैंपेन शुरू करने को लेकर काफी उत्सुक हैं. Somany Ceramics के लिए यह पार्टरनशिप Creatigies Communications एजेंसी हैंडल कर रही है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
ये भी पढ़ें: IPL 2023 LSG VS DC live updates: हिसाब चुकता करने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, LSG का पलड़ा भारी
LSG के लिए IPL 2023 टूर्नामेंट का दूसरा सीजन
आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. जिसमें सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा सीजन है. टीम ने पिछले साल ही डेब्यू किया था और जबरदस्त गेम दिखाकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. केएल राहुल की कप्तानी में इस बार टीम और अच्छा करने की कोशिश करेगी. राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी के साथ एक बार फिर से कप्तानी कौशल की परीक्षा होगी. सुपर जायंट्स की टीम पिछले साल लीग चरण में तीसरे स्थान पर रही और उसे एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार के बाद खिताबी दौड़ से बाहर होना पड़ा. राहुल ने इस दौरान 15 मैचों में दो शतक और चार अर्धशतक के साथ 51.33 की औसत से 616 रन बनाए.
Lucknow Super Giants Matches (LSG vs DC IPL 2023)
शुरुआती मैचों में राहुल के साथ वेस्टइंडीज के मायर्स या हुड्डा पारी का आगाज कर सकते हैं. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा. जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज युधवीर सिंह चरक या विदर्भ के यश ठाकुर को टूर्नामेंट के दौरान अपना कौशल दिखाने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Format and New Rules: बदला-बदला दिखेगा आईपीएल का गेम, Impact Rule सहित लागू होंगे कई नए नियम
टीम को इस दौरान भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान का भी अच्छा साथ मिला था. वह 13 मैचों में 18 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. इस बार टीम को पिछले सत्र के प्रभावशाली गेंदबाज रहे मोहसिन खान का शुरुआती मैचों में साथ नहीं मिलेगा नौ मैचों में 14 विकेट लेने वाले मोहसिन कंधे की चोट से उबर रहे है. टीम की तेज गेंदबाजी में पैनेपन की कमी दिख रही है. पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहसिन कम से कम पांच मैचों के लिए बाहर हैं. मार्क वुड भी अकसर चोटिल होते रहते हैं ऐसे में आवेश खान और जयदेव उनादकट पर जिम्मेदारी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:12 PM IST