SRH की फॉर्म में वापसी, हैरी ब्रूक ने जड़ा सीजन का पहला शतक, जीत की हैट्रिक से चूकी KKR
IPL 2023 KKR Vs SRH Match Highlights: इंडियन प्रीयमियर लीग के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस सीजन की पहली सेंचुरी लगाई.
IPL 2023 KKR Vs SRH Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 में पहले दो मैच बुरी तरह से हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने फॉर्म में वापसी की है. सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके होम ग्राउंड ईडन गार्डन में 23 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद की तरफ से हैरी ब्रूक ने सीजन 16 की पहली सेंचुरी लगाई. वहीं, इस हार के साथ केकेआर की जीत की हैट्रिक का सपना टूट गया. हालांकि, पिछले मैच के हीरो रिंकू सिंह आखिरी दम तक मैदान पर डटे रहे.
IPL 2023 SRH Vs KKR: मयंक अग्रवाल की खराब फॉर्म जारी
टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस फैसले को सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने गलत साबित किया. उन्होंने 4 ओवर में मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 46 रन जोड़ दिए. हालांकि, मयंक अग्रवाल का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा. वह नौ रन बनाकर आंद्रे रसल का शिकार बने. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी भी नौ रन पर आंद्रे रसल का दूसरा शिकार बने. 57 रन के स्कोर पर हैदराबाद के दो विकेट्स गिर गए थे. टीम एक बार फिर मुश्किल में फंस गई.
IPL 2023 SRH Vs KKR: हैरी ब्रूक का छूटा कैच, कप्तान मार्क्रम ने दिया साथ
हैरी ब्रूक एक छोर को संभाले हुए थे. हालांकि, नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर सुयश शर्मा ने अपनी ही गेंद में हैरी ब्रूक का कैच टपका दिया. राहुल त्रिपाठी के आउट होने के बाद कप्तान एडन मार्क्रम क्रीज पर उतरे. उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से निकाला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. कप्तान मार्क्रम ने दो चौकों और छह छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर में खड़े हैरी ब्रूक ने भी अपना अर्धशतक जड़ चुके थे. 129 रन के स्कोर में मार्क्रम वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने.
IPL 2023 SRH Vs KKR: अभिषेक शर्मा को मिला जीवनदान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कप्तान मार्क्रम के आउट होने के बाद क्रीज पर अभिषेक शर्मा को भी जीवनदान मिला. एक रन के स्कोर पर सुयश शर्मा की गेंद में अभिषेक शर्मा ने हवाई शॉट खेला. डीप कवर्स पर खड़े शार्दुल ठाकुर ने आसान सा कैच छोड़ दिया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. हैरी ब्रूक एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. 15 ओवर में ही टीम का स्कोर 157 के पार पहुंच गया. हैरी ब्रूक को बल्लेबाजी करते देख अभिषेक शर्मा ने भी गीयर बदला. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
IPL 2023 SRH Vs KKR: हैरी ब्रूक ने जड़ा पहला शतक
17 गेंदों में 32 रन बनाकर अभिषेक आंद्रे रसल का तीसरा शिकार बने. 19वें ओवर तक हैरी ब्रूक 95 रन बना चुके थे. 19वें ओवर की तीसरी गेंद में हैरी ब्रूक ने एक रन लिया और आईपीएल सीजन 16 का पहला शतक जड़ा. दूसरे छोर पर खड़े क्लासेन ने भी छह गेंद पर 16 रन का पारी खेली. 20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर चार विकेट्स खोकर 228 रन था. आंद्रे रसल को तीन विकेट्स मिले. केकेआर के बाकी गेंदबाज हैरी ब्रूक के सामने बेबस नजर आए.
IPL 2023 SRH Vs KKR: केकेआर की बेहद खराब शुरुआत
229 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम का खाता नहीं खुला था और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज आउट हो गए. 20 रन के स्कोर में इन फॉर्म बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर मार्को जेंसन का दूसरा शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सुनील नरेन को पहली ही गेंद में मार्को जेनसन ने चलता कर केकेआर को डबल झटका दिया. 20 रन के स्कोर में केकेआर के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
IPL 2023 SRH Vs KKR: कप्तान नितीश राणा ने संकट से उबारा
नरेन के बाद बल्लेबाजी करने उतरे केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने एन जगदीशन के साथ मिलकर केकेआर को संकट से उबारने की कोशिश की. दोनों बल्लेबाजों ने पांच ओवर में 62 रन की साझेदारी की. मयंक मार्कंडे ने 36 रन पर जगदीशन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसल का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. तीन रन बनाकर रसेल मार्कंडे के दूसरे विकेट बने. स्कोरबोर्ड पर 96 रन थे और केकेआर की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई. एक छोर पर विकेट लगातार गिर रहे थे. वहीं, दूसरी छोर पर नितीश राणा कप्तानी पारी खेल रहे थे.
IPL 2023 SRH Vs KKR: कप्तान नितीश राणा को मिला रिंकु सिंह का साथ
रसल के आउट होने के बाद कप्तान नितीश राणा का साथ देने क्रीज पर पिछले मैच के हीरो रिंकु सिंह उतरे. 11वें ओवर की तीसरी गेंद में दो रन लेकर नितीश राणा ने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद रिंकु सिंह और नितीश राणा ने मिलकर रन गति को संभाला. 16.3 ओवर तक केकेआर का स्कोर छह विकेट खोकर 165 रन था. नितीश राणा और रिंकु सिंह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई थी. टी नटराजन ने नितीश राणा को 75 रन पर आउट कर हैदराबाद की मैच में वापसी कराई.
IPL 2023 SRH Vs KKR: रिंकु सिंह का अर्धशतक, फैंस को चमत्कार की उम्मीद
कप्तान नितीश राणा के आउट होने के बाद रिंकु सिंह ने अब रन गति संभालने की जिम्मेदारी उठाई. अगले तीन ओवर में उन्होंने 11 रन प्रति ओवर की ओसत से रन बनाए. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर रिंकु सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा किया.आखिरी ओवर में जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी. हर कोई रिंकु सिंह से पिछले मैच का चमत्कार दोहराने की उम्मीद कर रहा थे. 19वें ओवर की पहली गेंद में उमरान मलिक ने शार्दुल ठाकुर को 12 रन के निजी स्कोर पर आउट किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ठाकुर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे उमेश यादव ने एक रन रिंकु सिंह को स्ट्राइक दी. उमरान मलिक की अगली दो गेंद डॉट बॉल थी. इसके साथ ही केकेआर मैच से लगभग बाहर हो गया. ओवर की पांचवीं गेंद में रिंकु सिंह ने फाइन लेग की दिशा में छक्का जड़ दिया. ये काफी नहीं था. आखिरी गेंद में जीत के लिए 24 रन चाहिए थे. 20 ओवर में केकेआर सात विकेट खोकर 205 रन बना सकी और हैदराबाद ने 23 रन से मैच जीत लिया.
12:15 AM IST