IPL 2023 GT Vs PBKS: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस से लिया था हार का बदला, जानिए दोनों में किसका पलड़ा भारी
IPL 2023 Gujrat Titans Vs Punjab Kings Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का 18वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. मैच से जानिए दोनों टीम में किसका पलड़ा है भारी.
IPL 2023 Gujrat Titans Vs Punjab Kings Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 का 18वां मैच पिछले सीजन की चैंपियंस गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो मैच में जीत हासिल करने के बाद अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेंगी. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पलड़ा बराबरी का रहा है.
IPL 2023 GT Vs PBKS Head to Head: शुभमन गिल ने खेली आतिशी पारी
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस अभी तक दो बार आमने-सामने आए हैं. पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट्स से हराया था. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने लियाम लिविंगस्टोन के 27 गेंदों में 64 रन के आक्रमक अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 188 रन बनाए. 189 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल की 59 गेंद में 96 रन की आतिशी पारी के बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 190 रन बना लिए थे.
IPL 2023 GT Vs PBKS: पंजाब किंग्स ने लिया बदला
पंजाब किंग्स ने 48वें मैच में पिछली हार का बदला लिया. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के सामने घुटने टेक दिए. केवल साई सुदर्शन ने 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. गुजरात टाइटंस के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए. कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए. 144 रन का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया. शिखर धवन को पहले भानुका राजपक्षे का साथ मिला. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने 10 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 30 रन की आतिशी पारी खेली. पंजाब किंग्स ने 16 ओवर में दो विकेट खोकर 145 रन बना लिए.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रिंकु सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के मारकर केकेआर को जीत दिलाई थी. वहीं, पंजाब किंग्स को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
08:00 AM IST