Chennai Weather: IPL 17 फाइनल पर बारिश का साया? जानिए KKR VS SRH मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल
IPL 17 Final, KKR Vs SRH, Chennai Weather Update, Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 17 का फाइनल मैच रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल.
IPL 17 Final, KKR Vs SRH, Chennai Weather Update, Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 का फाइनल मैच रविवार 26 मई 2024 को एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन की ट्रॉफी उठाने के लिए आमने-सामने होंगे. गौरतलब है कि इसी वेन्यू में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरा क्वालिफायर मैच खेला गया है. हालांकि, इस मैच में बारिश का साया है. हालांकि, इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. जानिए रविवार को कैसा रहेगा चेन्नई का तापमान.
IPL 17 Final, KKR Vs SRH, Chennai Weather Update: बंगाल की खाड़ी में रेमाल चक्रवात तूफान
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में रेमाल चक्रवात तूफान बन रहा है. फिलहाल ये चेन्नई से 1500 किमी पूर्व पर है. इस कारण चेन्नई में तापमान बदलाव सकता है. चक्रवात के कारण आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. ऐसे में बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. मैच के दौरान यदि बारिश हुई तो मैच में अतिरिक्त 120 घंटे दिए गए हैं. इसके अलावा मैच अगले दिन यानी रिजर्व डे में खेला जाएगा. हालांकि, दो दिन यदि बारिश होती है अंक तालिका के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स ट्रॉफी उठाएगी.
KKR Vs SRH, IPL Final Match, Pitch Report: एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई मैच की पिच रिपोर्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. चेन्नई की पिच की गेंदबाजी काफी मुफीद मानी जाती है. खासकर स्पिनर्स को इस पिच पर मदद मिलती है. पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के कुल 84 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मुकाबले जीते हैं. चेन्नई के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन है.
KKR Vs SRH, IPL Final Match, Sunrisers Hyderabad Squad: आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन , एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल.
KKR Vs SRH, IPL Final Match, Kolkata Knight Riders Squad: आईपीएल 2024 के लिए केकेआर स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, गट एटिकिंसन, अल्लाह गजांफर .
02:11 PM IST