IND vs WI, 3rd T20: भारत-वेस्टइंडीज मैच का बदला समय, जानें कितने बजे शुरू होगा मुकाबला, ऐसे देख सकेंगे लाइव
India vs West Indies, 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच भारत ने 68 रनों से जीता था. जबकि दूसरा टी20 वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से अपने नाम किया.
India vs West Indies, 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd T20) के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज यानी दो अगस्त को खेला जाना है. खिलाड़ियों का सामान सही समय पर नहीं आने के कारण दूसरे टी-20 मैच को देरी से शुरू किया गया था. 8 बजे शुरू होने वाला यह मुकाबला रात दस बजे निर्धारित की गई थी, लेकिन खेल को 11 बजे शुरू किया गया.
दूसरे टी-20 के बाद अब तीसरे मैच की टाइमिंग पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. दो मैचों के बीच सिर्फ 15 घंटे के ब्रेक के साथ दोनों बोर्ड के प्रबंधन ने तीसरा टी20 रात 9:30 बजे शुरू करने की योजना बनाई है. सीरीज के पहले मुकाबले को जहां भारत जीतने में सफल रहा था तो वहीं दूसरे मैच को वेस्टइंडीज ने जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानें लाइव मैच देखने का तरीका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच डीडी स्पोर्ट्स 1.0 (DD Sports 1.0) पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच मोबाइल पर फैनकोड एप के माध्यम से देखा जा सकता है. इस एप को आसानी के साथ गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं बीसीसीआई के ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल के जरिए भी मैच से जुड़ी हर अपडेट मुहैया कराई जाएगी.
जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (C), ऋषभ पंत (w), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज: के मेयर्स, एस ब्रूक्स, एस हेटमेयर, एन पूरन (सी/डब्ल्यूके), आर पॉवेल, ओ स्मिथ, जे होल्डर, के पॉल, ए होसेन, ओ मैककॉय, ए जोसेफ.