India Vs South Africa head to head Records World cup 2023: विश्वकप 2023 में सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीम इंडिया रविवार को खिताब की सबसे प्रबल दावेदार साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान में आमने-सामने होंगी. साउथ अफ्रीका इस विश्वकप में प्रचंड फॉर्म में चल रही है. साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के सात में से छह मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाज गेंद से आग उगल रहे हैं. जानिए विश्वकप में हेड टू हेड में कौन सी टीम आगे हैं. साथ ही ईडन गार्डन्स की पिच किसे करेगी मदद.

India Vs South Africa head to head Records World cup 2023: विश्वकप में भारत पर भारी पड़ा है साउथ अफ्रीका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 90 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने 37 मैच और साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं. तीन मुकाबलों के नतीजे नहीं निकले हैं. विश्वकप की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल पांच मैच खेले गए हैं. इसमें साउथ अफ्रीका ने तीन और भारत को दो मैच में जीत मिली है. साल 2015 विश्वकप में भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया था. इसके बाद साल 2019 विश्वकप में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. पिछले विश्वकप में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था.      

India Vs South Africa head to head Records World cup 2023: भारतीय गेंदबाज और साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों के बीच मुकाबला

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में विरोधी टीमों की बखिया उधेड़ रही है. अपना आखिरी विश्वकप खेल रहे क्विंटन डि कॉक इस टूर्नामेंट में चार शतकों के साथ 545 रन बना चुके हैं. क्विंटन डि कॉक की औसत 77.86 है. वहीं, मिडिल ऑर्डर में रासी वेन डर ड्यूसन, एडन मार्क्रम शतक जड़ चुके हैं. दूसरी तरफ भारतीय पेस बैटरी की तिकड़ी सभी टीमों के लिए डरावना सपना बन गई है. हार्दिक पांड्या के विश्वकप से बाहर होने के कारण टीम को बड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट में 15 विकेट और मोहम्मद शमी 14 विकेट ले चुके हैं. मोहम्मद शमी तीन मैचों में दो बार पांच विकेट ले चुके हैं. 

India Vs South Africa World cup 2023 Pitch Report, Weather Update: बल्लेबाजों को मदद करती है ईडन गार्डन्स की पिच, जानिए कैसा रहेगा मौसम

ईडन गार्डन्स कोलकाता की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. पिच में अच्छा बाउंस होता है, जिसके कारण गेंद बल्ले पर आसानी से आती है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. हालांकि, इस विश्वकप में इस मैदान पर दो मैच खेले गए हैं. दोनों ही मैच में तेज गेंदबाजों को मदद मिला है. दोनों ही मैच लो स्कोरिंग रहे हैं. इस मैदान पर अभी तक 37 मैच खेले गए हैं. 21 मैच पहले जीतने वाली टीम और 15 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन है. वहीं, दूसरी पारी में औसत स्कोर 201 है. AccuWeather के मुताबिक रविवार के दिन कोलकाता में बादल छाए रहेंगे. तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 51 फीसदी ह्यूमिडिटी होगी.  

India vs SOUTH AFRICA, Cricket World Cup 2023, India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

India vs SOUTH AFRICA, Cricket World Cup 2023, South Africa Squad: वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम

तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स.