India vs Pakistan T20 World Cup Free Live Streaming: आत्मविश्वास से ओतप्रोत और हालात के अनुकूल ढल चुकी भारतीय टीम नासाउ काउंटी की पेचीदा पिच पर टी20 विश्व कप के बहुचर्चित मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी, जिसका मनोबल पहले ही मैच में मिली अप्रत्याशित हार ने तोड़ दिया है.  पहले मैच में अमेरिका से हारने वाली पाकिस्तानी टीम यदि भारत से हारती है तो सुपर आठ चरण में उसके प्रवेश की राह लगभग असंभव हो जायेगी. टूर्नामेंट की शुरूआत में आईएसआईएस से मिली आतंकी धमकी के बाद मैच की सुरक्षा के चाक चौबंद उपाय किये गए हैं. जानिए कब और कहां देखें इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग. 

India Vs Pakistan T20I World Cup  Match, Where to watch the live broadcast: भारत बनाम पाक महामुकाबले का टीवी पर लाइव टेलिकास्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आप टीवी पर लाइव ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं.  इसके अलावा आप दूरदर्शन में इस महामुकाबले का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.  

India Vs Pakistan T20I World Cup  Match match free live streaming on Mobile App: ओटीटी पर कब और कहां पर देखें मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबले की ओटीटी पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. ओटीटी पर आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु जैसी भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.

India Vs Pakistan T20I World Cup  Match, Match Date, Timings and Venue: भारत बनाम पाक महामुकाबले की टाइमिंग्स और वेन्यू  

भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला रविवार 09 जून को 34000 दर्शक क्षमता वाले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जायेगा. मैच भारतीय समायनुसार रात आठ बजे शुरू होगा. टॉस शाम 07.30 बजे होगा. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा भीड़ खींचने वाला मुकाबला. इस मैदान की पिच लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. अब तक इस स्टेडियम पर हुए तीन मैचों की छह पारियों में दो बार ही टीमें सौ रन के पार पहुंच सकी है.  पाकिस्तान टीम ने अभी तक नासाउ स्टेडियम पर खेला नहीं है.  पहले मैच में अमेरिका से हारने वाली पाकिस्तानी टीम बृहस्पतिवार की रात ही यहां पहुंची है.

India Vs Pakistan T20I World Cup  Match, Head to Head: हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी  

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 12 मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 09 मैच और पाकिस्तान ने तीन मैच जीते हैं. टी20 विश्वकप में दोनों टीमें छह बार एक दूसरे के खिलाफ खेली है. इसमें पांच मुकाबले में भारत को जीत मिली है. वहीं, साल 2021 में पाक ने पहली बार विश्वकप में भारत को हराया था. अमेरिका के खिलाफ पहले मैच में सुपर ओवर में मिली हार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पाकिस्तान टीम इतनी अप्रत्याशित क्यो मानी जाती है. बाबर ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा लेकिन यह नहीं भूलना चाहिये कि बल्लेबाजों ने भी निराश किया. खुद बाबर ने 44 रन बनाने के लिये 43 गेंद खेल डाली. 

Ind Vs PAK T20I World Cup  Match Match: India Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

Ind Vs PAK T20I World Cup  Match Match: Pakistan Squad Details: टी20 विश्वकप के लिए भारत का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.