India vs New Zealand 2nd T20 LIVE Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को बे ओवल में खेला जाएगा. बताते चलें कि दोनों टीमों के बीच वेलिंग्टन में खेला जाने वाला सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. लिहाजा, 3 मैचों की सीरीज जीतने के लिए अब बाकी के बचे दोनों मैच जीतने होंगे. यही वजह है कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. बताते चलें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है.

कब शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला टी20 मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बे ओवर के माउंट माउंगानुई में खेला जाने वाला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 11.30 बजे होगा.

टीवी पर कौन-से चैनल पर लाइव देख सकते हैं मैच

बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज को दूरदर्शन के DD Sports चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.

मोबाइल पर कहां देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड मैच

मोबाइल पर Amazon Prime Video ऐप पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.

कैसा रहेगा बे ओवल का मौसम

बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड, न्यूजीलैंड के बे ऑफ प्लेंटी इलाके में है. न्यूजीलैंड के लोकल टाइम के मुताबिक ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. द वेदर चैनल के मुताबिक बे ऑफ प्लेंटी इलाके में टॉस और मैच शुरू होने के समय बारिश होने की संभावना 90 प्रतिशत है. हालांकि, यहां से बारिश की संभावना कम होती जाएगी और मैच खत्म होने के समय बारिश की संभावना 50 प्रतिशत तक हो जाएगी. लेकिन, बे ऑफ प्लेंटी के मौसम को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि सीरीज का दूसरा मैच भी बारिश की वजह से प्रभावित होगा.