India vs New Zealand Head to Head Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच बे ओवल में खेला जाएगा. वेलिंग्टन में खेला जाने वाला सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लिहाजा, अब दोनों टीमें दूसरे मैच में आर या पार के मूड में होंगी. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का सफर सेमीफाइनल में मिली हार के बाद खत्म हो गया था. विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में जहां न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के हाथों करारी हार मिली थी तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. सेमीफाइनल में सफर खत्म होने के बाद इन दोनों ही टीमों के प्रदर्शन और रणनीति पर कई तरह के सवाल खड़े हुए.

टी20 क्रिकेट में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबलों का हेड टू हेड रिकॉर्ड्स काफी क्लोज रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दो मैच बेनतीजा रहे. बेनतीजा रहे दो मैचों में एक मैच मौजूदा टी20 सीरीज का पहला मैच भी शामिल है. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी 5 टी20 मैचों की बात की जाए तो भारत ने 3 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

आखिरी 5 टी20 मैचों में कैसा रहा भारत और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड के आखिरी 5-5 मैचों के नतीजे देखें तो भारत को 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार मिली है जबकि 1 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. न्यूजीलैंड का ठीक यही हाल है. न्यूजीलैंड अपने आखिरी 5 टी20 मैचों 2 जीते हैं और 2 हारे हैं जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया.