IND vs NZ 2nd ODI: पहला मैच हारने के बाद बदल गए हेड टू हेड आंकड़े, जानिए भारत और न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी
INDIA vs NEW ZEALAND 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया था.
INDIA vs NEW ZEALAND 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जहां एक तरफ न्यूजीलैंड को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ 1 मैच जीतना है तो वहीं दूसरी तरफ भारत को सीरीज जीतने के लिए बाकी के बचे दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
वनडे में कैसा है भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के हाथों सीरीज का पहला वनडे मैच गंवाने के बाद दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड में बदलाव हो गया है. वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 111 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 1 मैच टाई हुआ है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड आंकड़े बेशक भारत के पक्ष में हों लेकिन मौजूदा परिस्थितियां पूरी तरह से न्यूजीलैंड के फेवर में हैं.
पिछले 5 मैचों में भारत ने नहीं जीता एक भी मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी 5 वनडे मैचों के नतीजे पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में हैं और टीम इंडिया दूर-दूर तक केन विलियमसन की टीम को टक्कर देती हुई नजर नहीं आ रही है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में न्यूजीलैंड ने सभी 5 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया को एक मैच में भी जीत नसीब नहीं हुई है. इस लिहाज से देखें तो यहां न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम पर काफी भारी नजर आ रही है.
साल 2020 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती थी वनडे सीरीज
इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2020 में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी. यहां न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर बुरी तरह से हरा दिया था.