INDIA vs NEW ZEALAND 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के दौरे पर आई टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में कीवी टीम पर 1-0 की जीत दर्ज की थी. टी20 में न्यूजीलैंड को हराने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज पर हैं. दोनों टीमों के लिए ये वनडे सीरीज काफी मायने रखती है क्योंकि इस सीरीज को अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. लिहाजा, भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें न सिर्फ पहले मैच में बल्कि तीनों में सीरीज में पूरी ताकत झोंकने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.

वनडे में कैसा है भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते 5 वनडे मैचों के नतीजे पूरी तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में हैं. वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 110 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 49 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 1 मैच टाई हुआ है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं.

साल 2020 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती थी वनडे सीरीज

इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2020 में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी. यहां न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर बुरी तरह से हरा दिया था. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है. इस लिहाज से देखें तो यहां न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम पर काफी भारी पड़ती नजर आ रही है.