India vs New Zealand Head to Head Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी मंगलवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला नेपियर के मैदान पर खेला जाएगा. भारत के लिए यह मैच निर्णायक मुकाबला होगी, क्योंकि 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. भारत अगर यह मुकाबला जीतता है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. इससे पहले रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जाने वाला था, लेकिन बारिश के चलते इसे रद्द करना पड़ा था. लिहाजा, अब न्यूजीलैंड सीरीज को बराबरी पर छोड़ना चाहेगी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का सफर सेमीफाइनल में मिली हार के बाद खत्म हो गया था. विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों में जहां न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के हाथों करारी हार मिली थी तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. 

टी20 क्रिकेट में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स काफी टक्कर का रहा है. दोनों टीमें के बीच अभी तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 12 और न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैच बेनतीजा रहे. बेनतीजा रहे दो मैचों में मौजूदा टी20 सीरीज का पहला मैच भी शामिल है.

टी20 फॉर्मेट में आखिरी 5 मैचों में प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के आखिरी 5-5 मैचों के नतीजे देखें तो भारत को 3 मैचों में जीत और 1 मैचों में हार मिली है, जबकि 1 मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड का ठीक यही हाल है. न्यूजीलैंड अपने आखिरी 5 टी20 मैचों 1 जीते हैं और 3 हारे हैं जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारत और न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मुकाबला 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इससे पहले मैच का टॉस सुबह 11.30 बजे होगा.

मोबाइल पर देख सकते हैं IND vs NZ T20 match 

क्रिकेट फैंस तीसरा टी20 मैच मोबाइल पर भी देख सकते हैं. लाइव मैच का मजा आप Amazon Prime Video ऐप के जरिए उठा सकते हैं. ऐप पर टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.