IND vs NZ T20 match Live Streaming: कल खेला जाएगा सीरीज का अंतिम टी20 मैच, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं LIVE मैच
सीरीज का पहला बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि रविवार को हुए दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया था. तीसरा मुकाबला नेपियर के मैदान पर खेला जाएगा.
India vs New Zealand 3rd T20 LIVE Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल यानी 22 नवंबर को टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. बता दें कि सीरीज का पहला बारिश के चलते रद्द हो गया था, जबकि रविवार को हुए दूसरे टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया था. तीसरा मुकाबला नेपियर के मैदान पर खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को इस सीरीज में जगह नहीं मिली है. उन्हें रेस्ट दिया गया है. टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं, जबकि उप-कप्तान ऋषभ पंत हैं.
भारत और न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. इससे पहले मैच का टॉस सुबह 11.30 बजे होगा.
मोबाइल पर देख सकते हैं IND vs NZ T20 match
क्रिकेट फैंस तीसरा टी20 मैच मोबाइल पर भी देख सकते हैं. लाइव मैच का मजा आप Amazon Prime Video ऐप के जरिए उठा सकते हैं. ऐप पर टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टीवी पर भी लाइव मैच का उठा सकते हैं आनंद
अगर घर पर बड़े स्क्रीन पर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबले दूरदर्शन के DD Sports चैनल पर भी लाइव देख सकते हैं.
नेपियर में मौसम का हाल
द वेदर चैनल के मुताबिक नेपियर में मंगलवार को बारिश की संभावना करीब 72 फीसदी है. यहा अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.