India vs New Zealand Next Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला गया दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. जिसके बाद टीम इंडिया की सीरीज जीतने की उम्मीद भी खत्म हो गई. बताते चलें कि 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था और भारत को सीरीज जीतने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने थे. अब दूसरा मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया तो भारत तीसरा मैच जीतने के बाद भी सीरीज नहीं जीत पाएगा क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो जाएगी.

भारत सीरीज नहीं जीत सकता तो न्यूजीलैंड सीरीज हार नहीं सकता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिखर धवन की टीम इंडिया को अब सीरीज बचाने के लिए तीसरा मैच हर हास में जीतना होगा. वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. लिहाजा, वे तीसरे मैच में और भी ज्यादा आक्रामक रूप में नजर आ सकती है. न्यूजीलैंड अगर तीसरा मैच जीत जाता है तो वे 2-0 से सीरीज जीत जाएंगे. अगर कीवी टीम तीसरा मैच हार भी जाती है तो सीरीज 1-1 पर ड्रॉ हो जाएगी लेकिन वो सीरीज नहीं हारेंगे. इसके अलावा अगर तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द भी होता है तो न्यूजीलैंड 1-0 से सीरीज जीत जाएगा.

टीम इंडिया की खराब बॉलिंग सबसे बड़ा सिर दर्द

हालांकि, भारत के लिए सीरीज का तीसरा मैच जीतना इतना आसान नहीं होगा और गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन ही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में कीवी बल्लेबाज टॉम लैथम ने 145 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. कप्तान केन विलियमसन ने भी अपनी टीम के लिए नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी.

कहां खेला जाएगा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार, 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च के हैग्ली ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. क्राइस्टचर्च में खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा मैच 30 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा और टॉस सुबह 6.30 बजे होगा.

टीवी और मोबाइल पर कहां देख सकते हैं लाइव मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला ये मैच दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Amazon Prime Video पर देखी जा सकती है.

भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन ऐलेन, डेवॉन कॉनवे, टॉम लेथम, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन.