India vs New Zealand: सूर्य कुमार यादव के तूफानी शतक में उड़े कीवी बॉलर्स, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 192 रनों का टारगेट
India vs New Zealand 2nd T20 Bay Oval: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल के माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया.
India vs New Zealand 2nd T20 Bay Oval: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बे ओवल के माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया के लिए सूर्य कुमार यादव ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा 111 रनों की पारी खेली तो वहीं टिम साउदी ने पारी के आखिरी ओवर में हैट्रिक के साथ न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. बताते चलें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
तेज शुरुआत करने में नाकाम रहे टीम इंडिया के ओपनर्स
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के उप-कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत और ईशान किशन ने भारतीय पारी की शुरुआत की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया एक बार फिर तेज शुरुआत करने में फेल रही. ऋषभ पंत के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा, पंत ने 13 गेंदों में महज 6 रन बनाए और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए. पंत का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए सूर्य कुमार यादव ने अपने तेवर दिखाने शुरू ही किए थे कि दूसरे एंड पर खड़े ईशान किशन भी 31 गेंदों पर 36 रनों की धीमी पारी खेलकर ईश सोढ़ी की गेंद पर टिम साउदी को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए.
मौके को भुनाने में फेल रहे श्रेयस अय्यर
जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने की सारी जिम्मेदारी सूर्य कुमार यादव और श्रेयस अय्यर के कंधों पर आ गई, जो ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. लेकिन श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद मिले इस बड़े मौके को भुनाने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. अय्यर 9 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए. अय्यर का विकेट गिरने के बाद सूर्य कुमार यादव का साथ देने के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर पहुंचे. अच्छी फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव ने 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की.
सूर्य कुमार यादव ने जड़ा तूफानी शतक
फिफ्टी पूरी करने के बाद सूर्य कुमार यादव अब और ज्यादा आक्रामक हो गए. उन्होंने किसी भी कीवी गेंदबाज को नहीं बख्शा और बे ओवल में चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. सूर्य ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर करारे चौके के साथ अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जड़ दिया. सूर्य कुमार ने कीवी टीम के खिलाफ महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. एक तरफ सूर्य कुमार की तूफानी पारी चल रही थी तो दूसरी तरफ पारी के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने पूरा गेम पलट कर रख दिया. साउदी ने यहां टीम इंडिया के खिलाफ न सिर्फ हैट्रिक पूरी की बल्कि टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक पहुंचने से भी रोक दिया.
टिम साउदी आखिरी ओवर में ली हैट्रिक
साउदी ने पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पहले हार्दिक पांड्या को आउट किया, फिर चौथी गेंद पर दीपक हुडा को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और 5वीं गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. हार्दिक ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए तो दीपक हुडा और वॉशिंगटन सुंदर अपनी-अपनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए. पारी की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. सूर्य कुमार ने 51 गेंदों में 7 छक्के और 11 चौकों की मदद से 111 रनों की नॉट आउट पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3, लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और ईश सोढ़ी ने 1 विकेट चटकाया.