India vs New Zealand 2nd T20 Bay Oval: बे ओवल के माउंट माउंगानुई में खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार, 22 नवंबर को खेला जाएगा. बताते चलें कि भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया की इस जीत में सूर्य कुमार यादव के बाद दीपक हुडा ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

पारी की दूसरी ही गेंद पर न्यूजीलैंड को लगा झटका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेवॉन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करने आए फिन ऐलेन पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार का शिकार बन गए. पहले विकेट के रूप में फिन ऐलेन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए कप्तान केन विलियमसन ने कॉनवे के साथ मिलकर लक्ष्य की ओर बढ़ने की कोशिश शुरू की. लेकिन कप्तान की कोशिशों को वॉशिंगटन सुंदर ने बड़ा झटका दिया और डेवॉन कॉनवे का विकेट चटका दिया. कॉनवे ने 22 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली.

कप्तान केन विलियमसन को नहीं मिला किसी बल्लेबाज का साथ

दो विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड ने कप्तान का साथ निभाने के लिए ग्लेन फिलिप्स को चौथे नंबर पर भेजा. लेकिन फिलिप्स भी विलियमसन का साथ निभाने में सफल नहीं हो पाए और 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. एक तरफ न्यूजीलैंड की टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती रही, वहीं दूसरी ओर कप्तान केन विलियमसन पारी को संभालने की कोशिश में संघर्ष करते रहे. फिलिप्स का विकेट गिरने के बाद आए डैरिल मिचेल भी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें दीपक हुडा ने अपना शिकार बनाया.

दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ी 

डैरिल मिचेल के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आया कोई भी बैट्समैन दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहा. इसी बीच कप्तान केन विलियमसन भी 52 गेंदों पर 61 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेलने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्ग्यूसन 1 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि फिन ऐलेन 0, जेम्स नीशम 0, मिचेल सैंटनर 2, एडम मिल्ने 6, ईश सोढ़ी 1 और टिम साउदी 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे. 

दीपक हुडा ने चटकाए सबसे ज्यादा 4 विकेट

टीम इंडिया के लिए दीपक हुडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी के 19वें ओवर में ही 3 खिलाड़ियों को चलता किया. मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल के खाते में 2-2 विकेट आए. जबकि, भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंग्टन सुंदर को 1-1 विकेट मिला. तो वहीं, अर्शदीप सिंह आज न सिर्फ खाली हाथ रहे बल्कि महंगे भी साबित हुए.

तेज शुरुआत करने में नाकाम रहे टीम इंडिया के ओपनर्स

इससे पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के उप-कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत और ईशान किशन ने भारतीय पारी की शुरुआत की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया एक बार फिर तेज शुरुआत करने में फेल रही. ऋषभ पंत के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा, पंत ने 13 गेंदों में महज 6 रन बनाए और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए. पंत का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए सूर्य कुमार यादव ने अपने तेवर दिखाने शुरू ही किए थे कि दूसरे एंड पर खड़े ईशान किशन भी 31 गेंदों पर 36 रनों की धीमी पारी खेलकर ईश सोढ़ी की गेंद पर टिम साउदी को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए.

मौके को भुनाने में फेल रहे श्रेयस अय्यर

जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने की सारी जिम्मेदारी सूर्य कुमार यादव और श्रेयस अय्यर के कंधों पर आ गई, जो ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. लेकिन श्रेयस अय्यर लंबे समय के बाद मिले इस बड़े मौके को भुनाने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे. अय्यर 9 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए. अय्यर का विकेट गिरने के बाद सूर्य कुमार यादव का साथ देने के लिए 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर पहुंचे. अच्छी फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव ने 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की.

सूर्य कुमार यादव ने जड़ा तूफानी शतक

फिफ्टी पूरी करने के बाद सूर्य कुमार यादव अब और ज्यादा आक्रामक हो गए. उन्होंने किसी भी कीवी गेंदबाज को नहीं बख्शा और बे ओवल में चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. सूर्य ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर करारे चौके के साथ अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जड़ दिया. एक तरफ सूर्य कुमार की तूफानी पारी चल रही थी तो दूसरी तरफ पारी के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने पूरा गेम पलट कर रख दिया. साउदी ने यहां टीम इंडिया के खिलाफ न सिर्फ हैट्रिक पूरी की बल्कि टीम इंडिया को विशाल स्कोर तक पहुंचने से भी रोक दिया.

टिम साउदी आखिरी ओवर में ली हैट्रिक

साउदी ने पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर पहले हार्दिक पांड्या को आउट किया, फिर चौथी गेंद पर दीपक हुडा को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और 5वीं गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. हार्दिक ने 13 गेंदों पर 13 रन बनाए तो दीपक हुडा और वॉशिंगटन सुंदर अपनी-अपनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए. पारी की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार 1 रन लेकर सूर्य कुमार यादव के साथ नॉट आउट लौटे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3, लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 और ईश सोढ़ी ने 1 विकेट चटकाया था.