India vs New Zealand 2nd ODI Match Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. मैच शुरू होने के 4.5 ओवर के बाद बारिश शुरू हुई थी. पहली बार शुरू हुई बारिश काफी देर तक होती रही. जिसके बाद जब बारिश रुकी तो मैच को घटाकर 29-29 ओवरों का कर दिया गया था. दोबारा मैच शुरू होने के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था कि 13वें ओवर में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और मैच को फिर से रोकना पड़ा. बारिश रुकने का इंतजार लंबा होता चला गया. इसी बीच बादल और तेज बरसने लगे. काफी देर तक बारिश नहीं रुकी तो अंपायरों ने आखिरकार मैच को रद्द करने का फैसला किया.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया था फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए थे. भारत के लिए इकलौता विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. हैमिल्टन के मैदान में धवन के बल्ले ने काफी निराश किया और वे 10 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए थे. टीम इंडिया के लिए कप्तान धवन के साथ ओपनिंग करने के लिए आए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. गिल ने 42 गेंदों पर 1 छक्का और 4 चौकों की मदद से 42 रनों की नॉट आउट पारी खेली.

सूर्य कुमार यादव के बल्ले से निकले खूबसूरत शॉट्स

कप्तान शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए सूर्य कुमार यादव ने हैमिल्टन में भी 360 डिग्री पर कई खूबसूरत शॉट लगाए. सूर्य कुमार ने 25 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों के साथ 34 रन बनाए और नॉट आउट रहे. न्यूजीलैंड के लिए आज एकमात्र विकेट मैट हैनरी ने चटकाया. बताते चलें कि हैमिल्टन वनडे के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए गए थे. टीम मैनेजमेंट ने दूसरे वनडे के लिए संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका दिया था.

भारत के लिए पूरी तरह से खत्म हुई सीरीज जीतने की उम्मीद

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार, 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. भारत के लिए सीरीज जीतना की उम्मीद अब पूरी तरह से खत्म हो गई है. सीरीज को बचाने के लिए टीम इंडिया को किसी भी हाल में मैच जीतना होगा. वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. लिहाजा, वे तीसरे मैच में और भी ज्यादा आक्रामक रूप में नजर आ सकती है. न्यूजीलैंड अगर तीसरा मैच जीत जाता है तो वे 2-0 से सीरीज जीत जाएंगे. अगर कीवी टीम तीसरा मैच हार भी जाती है तो सीरीज 1-1 पर ड्रॉ हो जाएगी. इसके अलावा अगर तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द भी होता है तो न्यूजीलैंड 1-0 से सीरीज जीत जाएगा.