INDIA vs NEW ZEALAND 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. 3 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नजरें वनडे सीरीज पर हैं. दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली इस 3 मैचों इस वनडे सीरीज (ODI Series) को अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. इसलिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों की ही टीमें इस सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. बताते चलें कि दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 110 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 49 मैच जीते हैं.

कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला वनडे मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. 

कब शुरू होगा IND vs NZ मैच

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस सुबह 6.30 बजे होगा.

टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं LIVE मैच

भारत-न्यूजीलैंड मैच टीवी पर दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है. लेकिन डीडी स्पोर्ट्स पर भी सिर्फ वही लोग मैच देख सकते हैं, जिनके पास दूरदर्शन का D2H कनेक्शन है.

मोबाइल पर कहां देख सकते हैं IND vs NZ LIVE मैच

मोबाइल पर Amazon Prime Video ऐप पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच लाइव देखा जा सकता है. लेकिन आपके पास Amazon Prime Video का वैलिड पैक सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है.

भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन ऐलेन, डेवॉन कॉनवे, टॉम लेथम, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, टिम साउदी, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन.