India vs New Zealand: वनडे सीरीज में देखने को मिलेगी दूसरी 'टीम इंडिया', यहां देखिए कैसा है भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
India vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 25 नवंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क (Eden Park, Auckland) में खेला जाएगा. टी20 का मिशन पूरा होने के बाद टीम इंडिया अपने नए मिशन में कुछ बदली हुई नजर आएगी.
India vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 25 नवंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क (Eden Park, Auckland) में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की थी. टी20 का मिशन पूरा होने के बाद टीम इंडिया अपने नए मिशन में कुछ बदली हुई नजर आएगी. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल खिलाड़ी, वनडे टीम में नजर नहीं आएंगे. जबकि, वनडे टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे, जो टी20 टीम में नहीं थे. इसके अलावा, जहां टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी तो वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत की कमान संभालेंगे.
टी20 टीम से कितनी अलग होगी वनडे टीम
न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया की टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी तो वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे. टी20 टीम में शिखर धवन नहीं थे तो टी20 टीम में हार्दिक पांड्या नहीं होंगे. इसके अलावा भारत की टी20 टीम में शामिल भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, ईशान किशन और मोहम्मद सिराज वनडे टीम में शामिल नहीं हैं. तो वहीं दूसरी ओर दीपक चाहर, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद और शार्दुल ठाकुर को वनडे टीम में जगह दी गई है जो टी20 टीम में नहीं थे. बताते चलें कि टी20 टीम की तरह वनडे टीम के उप-कप्तान भी ऋषभ पंत को ही बनाया गया है.
कैसा है टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वॉड
टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन ऐलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, टॉम लेथम, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और टिम साउदी.