India vs Netherlands head to head records: विश्वकप 2023 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड्स के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा. विजय रथ पर सवार टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपने अजेय रिकॉर्ड को जारी रखना चाहेगी. वहीं, टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हरा चुकी नीदरलैंड्स एक और उल्टफेर कर अच्छी यादों के साथ भारत से जाना चाहेगी. अंक तालिका में नीदरलैंड्स आखिरी पायदान पर है. जानिए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड.   

India vs Netherlands head to head records: भारत ने जीते दोनों वनडे मैच, विश्वकप में हुए मुकाबले

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और नीदरलैंड्स के बीच आज तक केवल दो ही वनडे मैच खेले गए हैं. दोनों ही मुकाबले में भारत को जीत मिली है. भारत और नीदरलैंड्स साल 2003 विश्वकप में पहली बार आमने-सामने थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 204 रन बनाए थे. जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 136 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद साल 2011 विश्वकप में दोनों टीमें आमने-सामने थी. इस विश्वकप में भारत को पांच विकेट से जीत मिली थी. युवराज सिंह ने इस मैच में 51 नाबाद रन और दो विकेट लिए थे.    

India vs Netherlands head to head records: एम.एस.धोनी, सौरव गांगुली को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वनडे के सबसे सफल कप्तान एम.एस.धोनी और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. सौरव गांगुली की कप्तानी में विश्वकप 2003 में भारत ने लगातार आठ मैच जीते थे. वहीं, एम.एस.धोनी की कप्तानी में भारत ने 2015 विश्वकप  में लगातार सात मैच जीते थे. रोहित शर्मा नौवीं जीत के साथ सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर एक विश्वकप में लगातार सबसे जीत वाले कप्तान बन जाएंगे. हालांकि, साल 2011 विश्वकप और साल 2015 विश्वकप को मिला दें तो एम.एस.धोनी ने लगातार 11 मुकाबले जीते थे.

India vs Netherlands, Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

India vs Netherlands, Netherlands Squad: वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड टीम 

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.