India vs Hong Kong Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को हराने के बाद आज टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से होगा. बताते चलें कि एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग का आज पहला मैच है. भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाला ये मैच दुबई में खेला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अभी तक सिर्फ दो वनडे मैच खेले गए हैं. पहला मैच जून, 2018 में खेला गया था, जिसमें भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 256 रनों से हराया था. इसके बाद दोनों टीमों का मैच सितंबर, 2018 में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 26 रनों से जीत दर्ज की थी. आज पहली बार ये दोनों टीमें किसी टी20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी. आइए जानते हैं आज शाम होने वाले इस मैच को आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?

कहां होगा मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाला ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

टॉस कब होगा

भारत और हॉन्ग कॉन्ग मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा.

भारत और हॉन्ग कॉन्ग का मैच कब शुरू होगा

भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

कहां देख सकते हैं

एशिया कप 2022 में भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाला ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है.

मोबाइल पर कैसे देखें भारत-हॉन्ग कॉन्ग मैच

भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेले जाने वाले इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर लाइव देखी जा सकती है.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

स्टैंडबाई: अक्षर पटेल, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर

हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, ऐजाज खान, स्कॉट मैकेनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला, वाजिद शाह, आफताब हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वाहीद, अहान त्रिवेदी, अतीक इकबाल.