India Vs England Test Squad: इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ध्रुव जुरेल की हुई सरप्राइज एंट्री
India Vs England Test Series, Team India Squad: टीम इंडिया इस साल के घरेलू सीजन की पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से ये सीरीज बेहद अहम है.
India Vs England Test Series, Team India Squad: टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से ये सीरीज बेहद अहम है. बीसीसीआई ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है. दोहरे शतक के बावजूद चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी टीम से बाहर हैं. ध्रुव जुरेल को टेस्ट टीम में जगह मिली है. वहीं, चोट के कारण मोहम्मद शमी पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.
India Vs England Test Series, Team India Squad: रोहित शर्मा करेंगे अगुवाई, प्रसिद्ध कृष्णा हुए बाहर
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा ही करेंगे. साउथ अफ्रीका की टेस्ट सीरीज में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह नहीं मिली है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को पहले दो टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला है. चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले पुजारा ने झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 243* रनों की पारी खेली थी. वहीं, अजिंक्य रहाणे ने WTC के फाइनल में 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे.
India Vs England Test Series, Team India Squad: तीन विकेटकीपर और तीन स्पिनर्स को मिला मौका, जानिए टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच में तीन विकेटकीपर- के.एल.राहुल, के.एस.भरत और ध्रुव जुरेल को शामिल किया है. वहीं, तीन स्पिन ऑलराउंडर- आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी टीम में जगह मिली है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी तक हैदराबाद, 2 फरवरी से छह फरवरी तक दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम, तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट, चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 फरवरी तक रांची और पांचवां टेस्ट 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा.
India Vs England Test Series, Team India Squad: पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), के.एस.भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान, कुलदीप यादव.
India Vs England Test Series, England Squad: टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड.