India vs England T20 Match: मौजूदा टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के धुंआधार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चल रहा है. SKY के नाम से फेमस हो चुके सूर्यकुमार को बिना दबाव लिए खुलकर खेलने का फायदा हुआ है, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का मानना है कि गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें आउट करने के लिए सिर्फ एक मौके की जरूरत होगी. बता दें कि सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में तीन अर्धशतक बना चुके हैं और कुछ मौकों पर उनकी बल्लेबाजी के सामने दिग्गज विराट कोहली का खेल भी साधारण दिखा है.

सूर्यकुमार टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बटलर ने बुधवार को मैच पूर्व संध्या पर कहा कि उनकी बल्लेबाजी को देखना बहुत अच्छा है. मुझे लगता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो शायद अब तक के टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहा है. लेकिन जैसा कि दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के साथ होता है, विकेट लेने के लिए एक मौके की जरूरत होती है. हमें ऐसा करने के लिए एक रास्ता खोजने की जरूरत है. सूर्यकुमार को IPL में करीब से देखने वाले बटलर का मानना है कि सूर्यकुमार की सफलता का राज बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करना है.

कप्तान बटलर ने बताए सूर्यकुमार की बल्लेबाजी का राज

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह पूरी आजादी के साथ खेलते हैं. जाहिर तौर पर उनके पास सभी शॉट हैं, लेकिन वह खुद हर तरह के शॉट खेलने के मौके बनाते हैं. सूर्यकुमार की तारीफ के साथ बटलर ने कहा कि उनकी टीम भारत के खिलाफ सिर्फ एक बल्लेबाज के लिए योजना बनाने का जोखिम नहीं उठा सकती. उन्होंने कहा सिर्फ सूर्यकुमार के बारे में सोचना गलती होगी. मुझे लगता है कि उनके पास कुछ और बेहतरीन खिलाड़ी भी हैं.

बटलर को नहीं किसी गेंदबाज का खौफ

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच बार आउट किया है. इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने भुवनेश्वर के खिलाफ 32 गेंद में 30 रन बनाए हैं. बटलर को उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में भुवनेश्वर की चुनौती से पार पाने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे किसी गेंदबाज से कोई खौफ नहीं है. मैं अच्छी तैयारी के साथ उतरूंगा. मैं गेंद को उसकी काबिलियत के मुताबिक खेलूंगा ना कि गेंदबाज के अनुसार.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

छोटी बाउंड्री को लेकर खास रणनीति

एडीलेड के मैदान में पिच से सीमा रेखा की दूरी कम है और बटलर ने कहा कि उनकी टीम को इसके मुताबिक रणनीतिक बदलाव करना होगा. उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर यहां की रणनीति थोड़ी अलग होगी. हम जिस मैदान पर खेलते है वहां की बाउंड्री की दूरी मायने रखती है. ऐसे में गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते समय सामंजस्य बैठाना पड़ता है.

टीम इंडिया को कम नहीं आंक रहे बटलर

बटलर ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि भारतीय टीम पहले की तरह मजबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि नहीं, बिल्कुल नहीं. मुझे लगता है कि भारत एक बहुत, बहुत मजबूत टीम है. मुझे लगता है कि भारतीय टीम लंबे समय से लगातार मजबूत रही हैं.