Asian Games 2022, India Vs Afghanistan Final, When and Where to Watch: चीन के हांगझाउ में चल रहे एशियन गेम्स 2022 में इस साल क्रिकेट की भी एंट्री हुई है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जहां गोल्ड मेडल जीत लिया है. वहीं, पुरुष क्रिकेट टीम ने फाइनल में पहुंचकर एक पदक पक्का कर लिया है. टीम इंडिया फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. फाइनल मैच सात अक्टूबर 2023 को पिंगफिंग कैंपस क्रिकेट फील्ड हांगझाउ में खेला जाएगा. फाइनल के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए भी मैच खेला जाएगा. 

Asian Games 2022, India Vs Afghanistan Final, When and Where to Watch: यहां पर टीवी और ओटीटी पर देख सकते हैं लाइव मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एशियन गेम्स 2022 मेन्स क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच होगा. इस मैच का लाइव टेलिकास्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट टीवी में आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल सोनी स्पोर्ट्स Ten 3, हिंदी में सोनी स्पोर्ट्स Ten 3 HD, तमिल और तेलुगु में कॉमेंट्री सोनी स्पोर्ट्स Ten 4, सोनी स्पोर्ट्स Ten 4 HD में देख सकते हैं. वहीं, अंग्रेजी कॉमेंट्री सोनी स्पोर्ट्स Ten 5 और सोनी स्पोर्ट्स Ten 5 HD में देख सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म में आप सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 

Asian Games 2022, India Vs Afghanistan Final, When and Where to Watch: सुबह 11 बजे होगा टॉस, 11.30 बजे फेंकी जाएगी पहली गेंद 

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच में दोपहर 11 बजे टॉस होगा. वहीं, सुबह 11.30 बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी. भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को पहले सेमीफाइनल में नौ विकेट से हरा दिया है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 96 रन बनाए. साई किशोर ने तीन विकेट, वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिए. जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने तिलक वर्मा के 26 गेंदों में 55 रन और ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंद में 40 रनों की मदद से 9.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.

Asian Games 2022, India vs Afghanistan, Final, Team India Squad: एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकु सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Asian Games 2022, India vs Afghanistan, Final, Afghanistan Squad: एशियन गेम्स के लिए अफगानिस्तान की टीम: 

गुलबदीन नायब (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, जुबैद अकबरी, नूर अली जादरान, शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई, वफीउल्लाह तारखिल, करीम जन्नत, शराफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक, निजात मसूद, सैयद अहमद शिरजाद, कैस अहमद और जहीर खान.