Ind vs Pakistan: आज वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ने जा रहे हैं. मैच को लेकर सारे फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहें है, कहीं लोगों ने भारत की जीत के लिए हवन शुरू कर दिया है तो कहीं लोग पेंटिंग बनाकर  इंडियन क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस गंगा आरती करके भारत की जीत की मनोकामना कर रहें हैं और साथ ही स्टेडियम के बाहर नारे लगाकर टीम में जोश भरने की कोशिश कर रहें है. बता दें कि दोनों टीम आज दोपहर 2 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलने जा रहीं हैं. मैच का खुमार इस तरह से छाया हुआ है कि होटल से लेकर स्टेडियम तक सब कुछ फुल हो गया है. चलिए जान लेते हैं किस तरह से फैंस  इंडियन क्रिकेट टीम को सपोर्ट कर रहें हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंगा आरती के साथ हो रहे हवन 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में  ICC विश्व कप मैच के चलते प्रशंसकों ने भारत की जीत के लिए गंगा आरती की, इतना ही नहीं कानपुर में इंडियन क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने और जीत की मनोकामना करते हुए भगवान संकट मोचन के मंदिर में लोगों ने हवन भी किए. 

20 फुट लंबी रंगोली बनाई गई

भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच का हर किसी को इंतजार है. युवाओं से लेकर बच्चों तक हर कोई इंडिया को सपोर्ट कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में World Cup 2023 के चलते आज के मैच से पहले टीम इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चों ने  विश्व कप की 20 फुट लंबी रंगोली तैयार की है.     

नारे लगाकर कर रहे प्रोत्साहित 

हर कोई अपने तरीके से भारत आज के सपुर मैच के लिए सपोर्ट कर रहा है, गुजरात में भी भारत-पाकिस्तान ICC विश्व कप मैच को लेकर प्रशंसकों ने टीम इंडिया को चीयर अप करने के लिए नारे लगाए.