IND vs ZIM T20I Series Second Match Live Streaming: टी20 विश्वकप जीतने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया के युवा तुर्क फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है. पांच मैचों की टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला जा रहा है. वहीं, दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया एक दिन का भी आराम नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अंतिम 11 में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा को जगह नहीं मिली है. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम जिम्बाब्वे दूसरा टी20 मैच लाइव. 

India Vs Zimbabwe T20I Series Second Match, Where to watch the live broadcast: टीवी पर कब और कहां देखें दूसरा टी20 मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलिकास्ट आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स के चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 5, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी टीवी चैनल पर देख सकते हैं.

India Vs Zimbabwe T20I Series Second Match free live streaming on Mobile App: मोबाइल और ओटीटी पर कब और कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम जिम्ब्बावे टी20 सीरीज के दूसरे मैच की स्ट्रीमिंग ओटीटी में आप सोनी लाइव पर देख सकते हैं. ओटीटी में मैच की स्ट्रीमिंग फ्री नहीं होगी, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. सोनी लाइव पर आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं.  

India Vs Zimbabwe T20I Series Second Match, Match Date, Timings and Venue: दूसरे टी20 मैच की टाइमिंग्स और वेन्यू

भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 07 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम चार बजे मैदान पर आएंगे. इस सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच होंगे. टीम इंडिया का नया कोच श्रीलंका दौरे से जुड़ेगा.

India Vs ZimbabweT20I Series Second Match, Head to Head: हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अभी तक कुल आठ मैच खेले गए हैं. इसमें छह मैच भारत ने जीते हैं. वहीं, जिम्बाब्वे को दो मैच में जीत हासिल की है. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिये खेलने वाले सिकंदर रजा भारत के लिये चुनौती साबित हो सकते हैं. भारत की तरह ही जिम्बाब्वे ने भी अपनी युवा टीम को इस सीरीज के लिए चुना है. 

India Vs ZimbabweT20I Series Second Match, Pitch Report: हरारे ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब हरारे में खेला जाएगा. हरारे की पिच में पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 29 तो टारगेट चेज करने वाली टीम ने 20 बार मैच जीता है. पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 152 रन है. 

Ind Vs ZIM T20I Series Second Match: India Squad Details: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा. 

Ind Vs ZIM T20I Series Second Match: Zimbabwe Squad Details: टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम

सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स , एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा.