India vs Sri Lank 3rd ODI Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार, 15 जनवरी को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. बताते चलें कि टीम इंडिया शुरुआती 2 मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा चुकी है. लिहाजा, टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वे आखिरी मैच में भी श्रीलंका को हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करें. वहीं दूसरी ओर, श्रीलंका की कोशिश होगी कि वे आखिरी मैच में जीत हासिल कर अपना सम्मान बचाए रखें.

कब खेला जाएगा भारत-श्रीलंका का तीसरा मैच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच रविवार, 15 जनवरी को खेला जाएगा. मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा और 1.30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा.

कहां खेला जाएगा सीरीज का तीसरा वनडे

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा मैच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

कौन-से टीवी चैनल पर देख सकते हैं लाइव मैच

भारत-श्रीलंका का तीसरा मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा जिन लोगों के पास फ्री D2H कनेक्शन है, वे दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर भी भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला तीसरा वनडे मैच लाइव देख सकते हैं.

मोबाइल पर कैसे देखें भारत-श्रीलंका मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

भारत और श्रीलंका का तीसरा वनडे मैच Disney+Hotstar मोबाइल ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.

बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. इससे पहले हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया था. रविवार को खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच श्रीलंका के भारत दौरे का आखिरी मैच होगा.