IND vs SL 2nd ODI: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
ईडन गार्डन के मैदान पर अबतक 32 मुकाबले खेले गए है. इसमें 19 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत मिली है. जबकि 12 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
IND vs SL Next ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में होने वाला दूसरा मुकाबला कोलकत्ता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने 10 जनवरी को खेले गए पहले मैच में श्रीलंका को 67 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.
कहां देख पाएंगे LIVE मैच
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला जाने वाला दूसरा मैच कोलकत्ता में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इसका लाइव प्रसारण (IND vs SL odi match live streaming) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. साथ ही सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर भी होगा.
ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन में पहली इनिंग में बनने वाले स्कोर का औसत 245 रन है, जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 206 रन रहा है. बैटिंग और बॉलिंग के लिहाज से पिच काफी बेहतर है. हालांकि, सीमर्स को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है.
ईडन गार्डन पर पहले बैटिंग या बॉलिंग?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ईडन गार्डन के मैदान पर अबतक 32 मुकाबले खेले गए है. इसमें 19 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत मिली है. जबकि 12 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
कल कैसा रहेगा मौसम?
डे-नाइट मुकाबले के लिए स्थानीय मौसम काफी अहम होता है. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक 12 जनवरी को कोलकाता में मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि रात में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें (IND vs SL odi squads)
टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, सुर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका का स्क्वाड: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, चमक करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, दुनिथ वेल्लालेज, लाहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे, प्रमोद मदुशन.
01:49 PM IST