Ind Vs Pak World Cup 2023: आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 महामुकाबले से पहले अहमदाबाद छावनी में तब्दील हो गया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उप पुलिस आयुक्त-नियंत्रण कक्ष कोमल व्यास ने बताया, "मैच हाई वोल्टेज वाला है. अहमदाबाद पुलिस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. पुलिस हर जगह की लाइव निगरानी कर रही है. फैन्स को कोई असुविधा ना हो इसके लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. स्टेडियम के आस पास विशेष निगरानी रखी जा रही है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 7 हजार फोर्स तैनात किए गए अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया, #INDvsPAK मैच के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है. स्टेडियम में करीब 2.5 हजार फोर्स को लगाया गया है. कुल मिलाकर पूरे शहर में लगभग 7 हजार फोर्स तैनात किए गए हैं. RAF की तीन कंपनियां लगाई गई हैं, NDRF, SDRF और NSG की टीम भी मौजूद हैं... मैच खत्म होने के बाद लोगों को निकालने के लिए भी ड्रिल और रिहर्सल की गई है. 1 लाख से ज्यादा लोग जब निकलेंगे उसके लिए भी हमने ट्रैफिक की व्यवस्था की है."

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, "आज अहमदाबाद की धरती पर एक ऐतिहासिक मैच होने जा रहा है. देशभर से किक्रेट के प्रेमी आज यहां आए हैं...हमने किक्रेट एसोसिएशन के साथ मिलकर पूरा प्रयास किया है कि स्टेडियम तक पहुंचने में किसी भी दर्शक को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो...मैं गुजरात के 6 करोड़ लोगों की ओर से भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं."